देना गुजरात ग्रामीण बैंक ने मध्य प्रबंधन (स्केल-2) संवर्ग में अधिकारी तथा कनिष्ठ प्रबंधन (स्केल-1) संवर्ग में कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदो पर भर्ती हेतु उन उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं जो कि आईबीपीएस के द्वारा आरआरबी के लिए आयोजित सामान्य लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए व उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.dggb.co.in के माध्यम से 11 सितंबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 11 सितंबर 2013
पदों का विवरण
अधिकारी स्केल -2 (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) – 07
अधिकारी स्केल -2 (सनदी लेखाकार) – 02
अधिकारी स्केल -2 (कोष प्रबंधक) – 01
अधिकारी स्केल -2 (विपणन अधिकारी) – 01
अधिकारी स्केल -2 (कृषि अधिकारी) – 04
अधिकारी स्केल-1 - 58
कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) - 47
कुल पदों की संख्या – 120
Comments
All Comments (0)
Join the conversation