भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल विभाग के लिए भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन प्रदान करने के लिए विवाहित/अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला विधि स्नातकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्मेट में अपने आवेदन-पत्र 14 फरवरी 2014 तक भेज सकते हैं. भारतीय सेना भारतीय सशस्त्र बलों की थल-आधारित शाखा है और सबसे बड़ी भी है. यह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है.
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन-पत्र प्राप्त होने की आखिरी तारीख : 14 फरवरी 2014
रिक्तियों का विवरण
पद का नाम : जेएजी प्रवेश योजना 13वाँ पाठ्यक्रम अक्तूबर-2014
• पुरुष : 7 पद
• महिला : 3 पद
पदों की कुल संख्या : 10
आयु-सीमा
अभ्यर्थी की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
• न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी डिग्री (स्नातक के बाद तीन-वर्षीय या 10+2 परीक्षा के बाद पाँच-वर्षीय प्रोफेशनल).
• अभ्यर्थी बार कौंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट के साथ पंजीकरण के लिए पात्र होन चाहिए.
• अभ्यर्थियों को अपने आवेदन-पत्रों के साथ अपने संस्थानों से विश्वविद्यालय के नियमानुसार अंकों के कुल प्रतिशत में रूपांतरित एग्रीगेट/सीजीपीए में प्राप्त अंकों के प्रतिशत का प्रमाणपत्र संलग्न करना चाहिए.
वेतनमान : रु.21000/- प्रतिमाह, प्रशिक्षण-अवधि के दौरान.
चयन-प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित के आधार पर किया जाएगा:
• आवेदन-पत्रों की आरंभिक जाँच और शॉर्टलिस्टिंग भर्ती निदेशालय सेना मुख्यालय में की जाएगी और डीजी भर्ती का निर्णय अंतिम होगा.
• शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को निर्दिष्ट तारीख को सेवा चयन बोर्ड में उपस्थित होना होगा, जहाँ उन्हें सेवा चयन केंद्र में रिपोर्ट करने के दिन को छोड़कर पाँच दिन की अवधि के लिए समूह-परीक्षाओं, मनोवैज्ञानिक परीक्षाओं और साक्षात्कार से गुजरना होगा.
• दो चरणों वाली चयन-प्रक्रिया: चयन-केंद्रों पर मनोवैज्ञानिक अभिवृत्ति परीक्षा के आधार पर दो चरणों वाली चयन-प्रक्रिया आयोजित की जाती है. समस्त अभ्यर्थियों को चयन-केंद्रों पर रिपोर्ट करने के दिन पहले चरण की परीक्षा देनी होगी. पहले चरण की परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की/शेष परीक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा. पहले चरण में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को उसी दिन वापस भेज दिया जाएगा.
• दूसरे चरण में क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को चयन-केंद्र पर जन्म-तिथि दर्शाने वाले मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र, समस्त वर्षों/भागों/सेमेस्टरों की अंक-तालिकाओं सहित मूल या अनंतिम (प्रोविजनल) डिग्री में से प्रत्येक की सत्यापित फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी होगी.
• सेवा चयन बोर्ड में क्वालिफाई करने वाले और एक मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकली फिट पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के क्रम से प्लेस किया जाएगा.
• अंतिम चयन उस समय उपलब्ध रिक्तियों की संख्या तक इसी क्रम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
• पात्र अभ्यर्थी अधिसूचना में दिए गए निर्धारित फॉर्मेट में अपने आवेदन कर सकते हैं.
• आवेदन-पत्र को समस्त अनिवार्य विवरण के साथ भरें, फोटोग्राफ संलग्न करें, हस्ताक्षर सत्यापित करें और उसे समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ लिफाफे के बाहरी कवर के शीर्ष पर "जज एडवोकेट जनरल विभाग के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (एनटी) पुरुष/महिला पाठ्यक्रम अक्तूबर-2014 के लिए आवेदन-पत्र" लिखकर भर्ती महानिदेशालय, आरटीजी 'ए', जेएजी एंट्री, एजी शाखा, सेना मुख्यालय, पश्चिमी ब्लाक - III, आर.के. पुरम, नई दिल्ली – 110066 को 14 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत कर दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation