स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने एसबीआई पीओ 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 मुख्य परीक्षा जो 31 जुलाई 2016 को आयोजित की गई थी, इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.
शॉर्ट-लिस्टेड उम्मीदवार अब जीडी और इंटरव्यू में शामिल हो सकते है जो 01 सितंबर 2016 से आयोजित किया जाना निर्धारित है. चुने हुए उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से अलग से इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश दी गई है.
हालाँकि इस संबंध में उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in/careers या www.statebankofindia.com/careers से 24 अगस्त 2016 से जीडी-सह-इंटरव्यू और बायो-डाटा फार्म के साथ ही अपना कॉल-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रावधिक रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रदर्शित है.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ 2016 मुख्य परीक्षा के परिणाम के लिए क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation