भारी वाहन फैक्टरी(एचवीएफ), अवादी ने ट्रेड्समैन (इंडस्ट्रियल कैडर) एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. अधिसूचना संख्या डीएवीपी 10201/4/2383/1516 है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के तहत 07 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारी वाहन फैक्टरी(एचवीएफ), अवादी के कुल 661 रिक्त पदों में से 638 पद ट्रेड्समैन के लिए एवं 13 पद लोअर डिवीज़न क्लर्क और 10 पद स्टोर कीपर के लिए है. ट्रेड्स मैन पदों हेतु वैसे उम्मीदवारों को योग्य माना गया है जो मैट्रिक परीक्षा पास हों एवं जिनके पास राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) / प्रासंगिक व्यापार में व्यावसायिक प्रशिक्षण (एनसीवीटी) के लिए ट्रेडों की राष्ट्रीय परिषद द्वारा निर्गत राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) प्राप्त हो. डिवीज़न क्लर्क एवं स्टोर कीपर पदों के आवेदन के लिए आवश्यक कि उम्मीदवार 12वीं पास हो एवं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इसके समकक्ष डिग्री हासिल हो.
जो उम्मीदवार उपर्यक्त योग्यता रखते हों वे अधिकारिक वेबसाइट www.hvf.eadmissions.net से निर्धारित प्रारूप के तहत 07 मई 2016 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण इस प्रकार है-
फिटर जनरल - 83 पद
परीक्षक - फिटर -12 पद
फिटर (बख्तरबंद लड़ाकू वाहन) -01 पद
इंजीनियर -62 पद
परीक्षक इंजीनियर -05 पद
वेल्डर -55 पद
परीक्षक वेल्डर -01 पद
इलेक्ट्रीशियन -26 पद
परीक्षक इलेक्ट्रीशियन -03 पद
फिटर इलेक्ट्रानिक्स -20 पद
परीक्षक फिटर इलेक्ट्रानिक्स -01 पद
एलेक्ट्रोप्लाटर -07 पद
पेंटर -05 के पोस्ट
लोअर डिवीजन क्लर्क -13 पद
स्टोरकीपर- 10 पद
उपर्युक्त पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.hvf.eadmissions.net से निर्धारित प्रारूप के तहत 07 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस सम्बन्ध विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation