संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2016 के लिए अधिसूचना जारी किया है. उक्त परीक्षा के लिए आयोग ने अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है जिसके अंतर्गत सेना, नौसेना और वायु सेना में प्रवेश हेतु 410 पदों को भरने के लिए एन डी ए के 138 वें और भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनऐसी) के 100 वें पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते है जोकि 2 जुलाई 2017 से शुरू होने वाली है.
पात्र उम्मीदवार यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा यूपीएससी नौसेना अकादमी परीक्षा यूपीएससी 2016 के लिए 15 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2016 के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी सेना विंग: 10 + 2 पैटर्न के अंतर्गत राज्य शिक्षा बोर्ड या एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा का 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष.
- भारतीय नौसेना अकादमी का वायु सेना और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की नौसेना विंग तथा 10 + 2 कैडेट एंट्री में प्रवेश के लिए: 10 + 2 पैटर्न के अंतर्गत राज्य शिक्षा बोर्ड या एक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा का 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ या समकक्ष.
आयु सीमा:
केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले और 01 जनवरी 2001 के बाद नहीं हुआ है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार / परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा जिसे आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा.
यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2016 विस्तृत विज्ञापन के लिए क्लिक करें.
यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2016 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से एनडीए आर्मी विंग और एनडीए नौसेना विंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2016 तक कर सकते है.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2016
भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनऐसी): 02 जुलाई 2017
रिक्तियों की संख्या:
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी: 355 पद (सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 55 और वायु सेना के लिए 92)
- नौसेना अकादमी (10 + 2 कैडेट एंट्री स्कीम): 55 पद
परीक्षा का केंद्र:
•अगरतला
•अहमदाबाद
•आइजोल
•इलाहाबाद
•बेंगलुरू
•बरेली
•भोपाल
•चंडीगढ़
•चेन्नई
•कटक
•देहरादून
•दिल्ली
•धारवाड़
•दिसपुर
•गंगटोक
•हैदराबाद
•इंफाल
•ईटानगर
•जयपुर
•जम्मू
•जोरहाट
•कोच्चि
•कोहिमा
•कोलकाता
•लखनऊ
•मदुरै
•मुंबई
•नागपुर
•पणजी (गोवा)
•पटना
•पोर्ट ब्लेयर
•रायपुर
•रांची
•संबलपुर
•शिलांग
•शिमला
•श्रीनगर
•तिरुवनंतपुरम
•तिरुपति
•उदयपुर
•विशाखापत्तनम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation