संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सम्मिलित सीमित अनुभाग अधिकारी/ आशुलिपिक (ग्रेड-बी/ ग्रेड- I) के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से खोलने की अधिसूचना जारी की है. जो उम्मीदवार सम्मिलित सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2015 के लिए, छूट का पात्र है. वह पद के लिए 31 अगस्त 2015 से 5 सितम्बर 2015 तक आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी अधिसूचना से जानकारी:
सरकार के फैसले को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य निवास की अवधि की फीडर ग्रेड में सीएसएसएस आशुलिपिक श्रेणी को छूट की अनुमति देने के लिए उपरोक्त चतुर्थ वर्ग परीक्षा हेतु आयोग ने 2015/08/31 से 2015/09/05 की अवधि में ऑनलाइन आवेदन पोर्टल फिर से खोल दिया है. जो उम्मीदवार केवल इस छूट के लिए पात्र होंगे, वे आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विधिवत संबंधित कार्यालय द्वारा 2015/09/11 तक आयोग को भेजी जानी चाहिए.
नोटिस
यूपीएससी सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2015: सूचना
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सम्मिलित सीमित अनुभाग अधिकारी/ आशुलिपिक (ग्रेड-बी/ ग्रेड- I) के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से खोलने की अधिसूचना जारी की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation