राष्ट्रीय आयुर्वेदिक औषधि अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) ने जूनियर रिसर्च फेलो पद पर भर्ती हेतु आयोजित साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस पद हेतु योग्य उम्मीदवार 16 मई और 18 मई 2016 को आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या 02/2016 है.
इस भर्ती के तहत राष्ट्रीय आयुर्वेदिक औषधि अनुसंधान संस्थान में कुल 04 पदों को भरा जाना हैं जिसमें जूनियर रिसर्च फेलो (फार्माकोग्नॉसी) के 01 पद एवं जूनियर रिसर्च फेलो (फार्मेसी) के 03 पद हैं.
जूनियर रिसर्च फेलो (फार्माकोग्नॉसी) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को फार्माकोग्नॉसी में एम फार्मा की डिग्री होना आवश्यक है. जूनियर रिसर्च फेलो (फार्मेसी) के पद के लिए उम्मीदवार को बी फार्मा (आयुर्वेद फार्मेसी/औषध) में होना आवश्यक है. अधिकतम आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन हेतु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
योग्य उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रभारी सहायक निदेशक, आयुर्वेदिक औषधि अनुसंधान के राष्ट्रीय संस्थान, मोती बाग रोड के कार्यालय, पटियाला-147001 में 16 मई और 18 मई 2016 को आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation