लक्ष्मी विलास बैंक ने नीचे दिए गए पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 31 मार्च 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख
• आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीखः 31 मार्च 2014
पदों का विवरण
ए) सीटीओ, सीआरओ, जीएम और डीजीएम रैंक के लिए
पद का नाम
1. चीफ रिस्क ऑफिसर (हेड – रिस्क मैनेजमेंट )
2. चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर
3. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर/ जीएम (ऑपरेशंस)
4. प्रमुख (मानव संसाधन विभाग)
5. प्रमुख ( होलसेल बैंकिंग/ कॉरपोरेट अकाउंट्स ग्रुप)
6. प्रमुख (क्रेडिट मॉनीटरिंग)
7. रीजनल हेड
8. डिप्टी चीफ फाइनैंशियर ऑफिसर
9. डिप्टी जनरल मैनेजर (क्रेडिट)
10. हेड प्लानिंग एंड बजटिंग
11. हेड (ऑडिट एंड इंस्पेक्शन डिपार्टमेंट)
बी) रीटेल बिजनेस ग्रुप (खुदरा व्यापार समूह)
1. नेशनल सेल्स मैनेजर (रीटेल बिजनेस ग्रुप)
2. रीजनल सेल्स मैनेजर (रीटेल बिजनेस ग्रुप)
3. रिलेशनशिप मैनेजर (रीटेल बिजनेस ग्रुप)
सी) बिजनेस बैंकिंग ग्रुप ( व्यापार बैंकिंग समूह)
1. रीजनल सेल्स मैनेजर (बिजनेस बैंकिंग ग्रुप)
2. एरिया सेल्स मैनेजर (बिजनेस बैंकिंग ग्रुप)
3. रिलेशनशिप मैनेजर (बिजनेस बैंकिंग ग्रुप)
शैक्षणिक योग्यता/ अनुभव
• पद संख्या 1 के लिए सीएआईआईबी के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
• पद संख्या 2 के लिए आईटी में ग्रेजुएशन.
• पद संख्या 3 के लिए कॉरपोरेट स्तर पर ऑपरेशंस, कानून, प्रौद्योगिकी, नियजन एवं परियोजनाओं में अनुभव वाले पोस्ट ग्रेजुएट पेशेवर
• पद संख्या 4 के लिए किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या एचआरडी में एमबीए.
• पद संख्या 5 के लिए किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन की डिग्री.
• पद संख्या 6 के लिए एमबीए या सीएआईआईबी के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन.
• पद संख्या 7 के लिए पीजी या ग्रेजुएशन के साथ सीएआईआईबी या सीए.
• पद संख्या 8 के लिए सीए या वाणिज्य, कराधान या लेखा में ग्रेजुएशन/ पोस्टग्रेजुएशन
• पद संख्या 9 और 10 के लिए सीएआईआईबी के साथ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन.
• पद संख्या 11 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन या कानून में योग्यता और सीएआईआईबी.
• पद संख्या 12, 13 और 15 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन/ ग्रेजुएशन/ एमबीए के साथ न्यूनतम 7 से 10 वर्ष का कार्यानुभव, पद संख्या 16 के लिए न्यूनतम 5 से 7 वर्ष का कार्यानुभव और पद संख्या 14 और 17 लिए न्यूनतम 3 से 5 वर्ष का कार्यानुभव (अनुभव निजी क्षेत्र के बैंकों में कैपिटल फंडिंग में होना चाहिए).
आयु सीमा और उसमें मिलने वाली छूट
• पद संख्या 1, 2, 5, 8, और 9 के लिए उम्मीदावरों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
• पद संख्या 3 और 6 लिए उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच और पद संख्या 4, 10 और 11 के लिए 40 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए.
• पद संख्या 7, 12 और 15 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से कम, पद संख्या 13 और 16 के लिए 35 वर्ष से कम और पद संख्या 14 और 17 के लिए 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
वेतनमान/ वेतन
सीटीसी के आधार पर पारिश्रमिक आकर्षक होगा और पद के अनुसार सामान भी दिया जाएगा.
स्थान
रीजनल हेड के पद को छोड़कर बाकि सभी पदों के लिए स्थान चेन्नई/ करूर होगा.
आवेदन कैसे करें
• इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. सभी मायनों में पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म नीचे दिए पते पर 31 मार्च 2014 से पहले असिस्टेंट जेनरल मैनेजर, एचआरडी डिपार्टमेंट, द लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड. रजि. एंड एडमिन. ऑफिस, सालेम रोड, काथापाराई, करूर– 639006 पर पहुंच जाना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ ट्रेड परीक्षा/ प्रायोगिक परीक्षा/ कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर होगा.
विस्तृत अधिसूचना – सीटीओ, सीआरओ, जीएम और डीजीएम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation