वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
11 अप्रैल 2011
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चीन यात्रा के अवसर पर चार पत्रकारों को चीन द्वारा सामान्य वीजा दिया गया.
• एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने रिकार्ड 15 छक्के लगाए.
• फ़्रांस में सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध.
12 अप्रैल 2011
• यूरी गागारिन के रूप में अंतरिक्ष में मानव के पहले कदम रखने की उपलब्धि पर रूस ने 50वीं वर्षगांठ मनाई.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मलेन में भाग लेने हेतु चीन पहुंचे
• जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में विकिरण का स्तर अब तक के सबसे खतरनाक परमाणु हादसे चेर्नोबेल के बराबर (लेवल-7) पहुंच गया.
13 अप्रैल 2011
• नेपाल के पूर्व सेना प्रमुख रुकमंद कटवाल ने संयुक्त राष्ट्रीय मंच नामक पार्टी का गठन किया.
• क्रिकेट की बाइबिल कही जाने वाली विजडन पत्रिका ने वर्ष 2011 की टेस्ट टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना जबकि इस टीम में धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण सहित पांच भारतीय शामिल हैं.
• मिस्र में अपदस्थ राष्ट्रपति होस्नी मुबारक और उनके दोनों बेटों को भ्रष्टाचार तथा सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में 15 दिन के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.
14 अप्रैल 2011
• ब्रिक्स के पांचों सदस्य देशों ने एक दूसरे को अपनी स्थानीय मुद्रा में कर्ज और अनुदान के लेनदेन हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• चीन के शहर सान्या में ब्रिक्स देशों का तीसरा शिखर सम्मेलन सम्पन्न.
• पाकिस्तान ने 89 कैदियों को रिहा किया.
15 अप्रैल 2011
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना पहुंच गए.
• अमेरिका और नेपाल ने दोनों देशो के मध्य व्यापार और निवेश को बढ़ाने और अधिक समग्र द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया.
• पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के राष्ट्रपति ब्लेसे कोमपोरे ने राजधानी आगादोगाऊ को छोड़ दिया.
16 अप्रैल 2011
• अल्जीरिया में राष्ट्रपति अब्देल अजीज बाओतेफ्लिका ने संवैधानिक सुधारों का निर्णय लिया.
• भारत और कजाखस्तान रणनीतिक भागीदारी बढ़ाते हुए सात समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) भारत और चीन सहित दुनिया की सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की नीतियों की समीक्षा का निर्णय लिया.
17 अप्रैल 2011
• क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो द्वारा देशमें शीर्ष नेतृत्व पदों के लिए अधिकतम 10 साल का कार्यकाल सीमित करने का समर्थन.
• अमेरिका के 6 प्रान्तों में भूकंप का झटका.
• मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की पूर्व सतारूढ़ पार्टी नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी को अदालत के आदेश पर भंग कर दिया गया.
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation