वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
16 अप्रैल 2012
• पश्चिम गोलार्द्ध के देशों के प्रमुखों का सम्मेलन कोलंबिया में संपन्न.
• भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने दोहरे कराधान से बचने और कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
• वर्ष 2012 के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा न्यूयार्क में कर दी गई. विश्लेषणात्मक और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता के लिए न्यूयार्क टाइम्स का चयन किया गया.
• कोरियाई मूल के अमरीकी नागरिक एवं शिक्षाविद जिम योंग किम विश्व बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित.
17 अप्रैल 2012
• वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री ज्योर्तिादित्य सिन्धिया ने बाकु में आयोजित दूसरे भारत-अजरबेजान अर्न्तसरकार आयोग की सह-अध्यक्षता की.
18 अप्रैल 2012
• भारत ने फ्रांस, अमरीका, रूस, कनाडा, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, नामिबिया, मंगोलिया और कजाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
• सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के प्रेक्षकों ने युद्ध विराम की प्रगति और कोफी अन्नान की शांति योजना पर अमल का जायजा लेने के लिए दारा शहर का दौरा किया.
• तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (तापी) गैस पाइपलाइन परियोजना के पारगमन शुल्क को लेकर भारत, अफगानिस्तान और पाकिस्तान सिद्धांत रूप में सहमत हो गए.
19 अप्रैल 2012
• अफगानिस्तान में विद्रोहियों के खिलाफ अभियान के दौरान 24 सशस्त्र विद्रोही मारे गए.
20 अप्रैल 2012
• नेपाल में 3129 पूर्व माओवादी विद्रोहियों को नेपाल सेना में शामिल करने के लिए चुना गया.
• कराची से इस्लामाबाद जा रहे पाकिस्तान का यात्री विमान इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
21 अप्रैल 2012
• लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में 12 सदस्यों के संसदीय शिष्टमंडल की कोलंबो यात्रा संपन्न.
• भारत और नेपाल प्रस्तावित जयनगर-बरिदाबास रेल मार्ग पर काम तेज करने पर सहमत हो गए.
• अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने दस हजार किलोग्राम विस्फोटकों के साथ पांच विद्रोहियों को गिरतार कर बड़े पैमाने पर खून-खराबा करने की साजिश विफल कर दी.
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी में मदद के लिए तीन सौ हथियार रहित प्रेक्षकों की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया.
22 अप्रैल 2012
• अफगानिस्तान और अमरीका के बीच सुदृढ़ सामरिक साझेदारी समझौता मसौदा तैयार.
• भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष और अंकिता दास ने लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई कर लिया.
• पृथ्वी की संपदा की रक्षा करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना विषय के साथ वर्ष 2012 का विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation