वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
16 जनवरी 2012
• 69 वें गोल्डन ग्लोब अवार्डस 2012 का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जॉर्ज क्लूनी को और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मेरिल स्ट्रीप को प्रदान किया गया.
17 जनवरी 2012
• भारत और श्रीलंका ने कृषि, दूरसंचार और आवास परियोजना के दूसरे चरण तथा श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के बारे में पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
• भारत और चीन ने दोनों देशों के बीच सीमा के मामलों पर तालमेल और मशविरे के लिए एक तंत्र बनाने का फैसला किया.
18 जनवरी 2012
• भारत ने भारत-बंगलादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गैर कानूनी और हिंसक गतिविधियों में शामिल होने के कारण निलम्बित कर दिया.
• विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट वैश्विक अर्थिक संभावना में वित्तवर्ष 20011-12 के दौरान भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया.
19 जनवरी 2012
• पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सुनवाई 1 फरवरी 2012 तक स्थगित कर दी.
• भारत ने श्रीलंका को गॉल से हिक्काडुआ तक तटवर्ती रेलवे लाइन का दूसरा चरण सौंपा.
• श्रीलंका के प्रतिभाशाली छात्रों को सहायता देने के उद्देश्य से भारत ने श्रीलंका को शिक्षा सहायता अनुदान में ढाई अरब श्रीलंकाई रूपए की वृद्धि की घोषणा की.
20 जनवरी 2012
• अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उभरती अर्थव्यवस्थ वाले भारत, चीन और ब्राजील से और पर्यटक आकर्षित करने के लिए नई वीजा नीति की घोषणा की है.
• भारत और विश्व बैंक ने देश के पूर्वोत्तर राज्यों में तीन लाख से अधिक परिवारों की आजीविका में सुधार लाने के लिए 13 करोड़ डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
• दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2012 में भारत के विजय कुमार ने स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
21 जनवरी 2012
• यमन की संसद ने अरब देशों की मध्यस्थता में हुए परिवर्तन समझौते के बदले राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को अभियोजन से छूट देने वाले कानून को पारित कर दिया.
• एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2012 दोहा में संपन्न.
22 जनवरी 2012
• विश्वबैंक द्वारा जारी रिपोर्ट ग्लोबल इकानोमिक प्रोस्पेक्ट्स 2012 में तेल की कीमत वर्ष 2011 में औसतन 104 डालर बैरल से घटकर वर्ष 2012 में 98 डालर बैरल रहने का अनुमान है.
• सीरिया में अरब लीग के प्रेक्षक मिशन का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation