वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
16 मई 2011
• भारत और उजबेकिस्तान ने पर्यटन विकास योजना पर हस्ताक्षर किए.
• नासा के अंतरिक्ष यान इंडेवर ने फ्लोरिडा स्थित केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से अपनी अंतिम अंतरिक्ष यात्रा के लिए उड़ान भरी.
• ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने अपनी नई दवा जीबीआर-500 के विकास और विपणन का लाइसेंस फ्रांस की सनोफी को बेच दिया.
• सऊदी अरब के हसन एमएम अल कतानी नामक राजनयिक की हत्या मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के कराची में कर दी.
17 मई 2011
• श्रीलंका के विदेश मंत्री प्रोफेसर जीएल पेइरिस की भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा संपन्न.
• आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में भारत की अन्नुराज सिंह ने दस मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीतकर वर्ष 2012 होने वाले लंदन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवी भारतीय निशानेबाज बन गई.
• नेपाल सरकार द्वारा हिरोशिमा के पूर्व मेयर डॉ० तादातोशी अकीबा और नागासाकी के मेयर तोमीहिसा ताऊए को पहला गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय शान्ति पुरस्कार प्रदान किया गया.
18 मई 2011
• विश्व बैंक ने भारत की समाज कल्याण तथा गरीबी विरोधी योजनाओं पर पहली बार परिवर्तनशील भारत में सामाजिक सुरक्षा (Social Protection for a Changing India) नामक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की.
• भारत के केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रूप में मनाया गया.
• भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा तीसरी एशियाई ग्रांड प्रिक्स और एशियाई युवा चैंपियनशिप दोनों के लिए 24 सदस्यीय टीम का चयन किया गया.
19 मई 2011
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के प्रबंध निदेशक डॉमिनिक स्ट्रॉस कान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. डॉमिनिक स्ट्रॉस कान पर न्यूयार्क में होटल की एक महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार की कोशिश का आरोप है.
• अमरीका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद और छह अन्य वरिष्ठ सीरियाई अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया.
• भारत की बांग्ला फीचर फिल्म आमी आदु ने कोलंबो में आयोजित सार्क फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में रजत पुरस्कार पर कब्जा जमाया.
• अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आइएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में राही सर्नोबत ने कांस्य पदक जीता और लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.
• पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहिद आफरीदी को आयरलैंड के खिलाफ होने वाली दो वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए कप्तान पद से हटाकर उनके स्थान पर टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक को यह जिम्मेदारी सौंप दी.
20 मई 2011
• अंतरराष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी एवं सम्मेलन (International Maritime Defence Exhibition & Conference) सिंगापुर में संपन्न.
• ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के किसी भी संस्करण का अपना आखिरी मैच आइपीएल-4 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खेला. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने अपने अंतिम मैच में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया.
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डॉमिनिक स्ट्रॉस कान को दस लाख डॉलर के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई. शर्त के तहत उनके पांव में इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगाई जाएगी, और वे घर में नजरबंद रहेंगे तथा सशस्त्र गार्ड उनकी निगरानी करेंगे.
• जापान में विनाशकारी भूकंप और सुनामी में क्षतिग्रस्त फुकुशिमा देइची परमाणु संयंत्र की संचालक टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी (टेप्को) के प्रमुख मासाताका शिमिजू ने इस्तीफा दिया.
21 मई 2011
• सरक्रीक मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के मध्य दो दिवसीय वार्ता रावलपिंडी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय में संपन्न.
• भारत द्वारा स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-8 का फ्रेंच गुयाना के कोउरू अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया गया.
• जापान के मियागी शहर में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यंग बाक और चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. विनाशकारी भूकंप और सुनामी के बाद शीर्ष विदेशी हस्तियों का यह पहला जापान दौरा है.
22 मई 2011
• रेड बुल के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन सेबेस्टियन वीटल स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स रेस में पहले स्थान पर रह कर विजेता बने.
• जर्मनी के लेपजिंग में बॉडी पेंटिंग कांटेस्ट में इजरायल की बॉडी पेंटर इनट डैन प्रथम पुरस्कार प्राप्त कीं.
• अरुणाचल प्रदेश की पश्चिमी कामेंग जिले की रहने वाली अंशु जेम्सेन्पा ने दस दिन में दो बार माउंट एवरेस्ट को फतह करके इतिहास रच दिया. एक ही मौसम में दो बार यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली पर्वतारोही बन गई. इससे पहले वह 12 मई को ही दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर पहुंची थी.
• भारतीय निशानेबाज विजय कुमार ने अमेरिका के फोर्ट बेनिंग में चल रहे आइएसएसएफ विश्व कप की 25 मी रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation