वर्ल्ड दिस वीक में सप्ताह भर की उन महत्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का उल्लेख है, जो प्रतियोगी छात्र/छात्राओं हेतु अति उपयोगी है.
30 जनवरी 2012
• भारत ने विदेशों में जमा कालेधन के बारे में सूचना प्राप्त करने की बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय कर संधि पर हस्ताक्षर किए.
• जापान सरकार ने राजस्थान वानिकी और जैव विविधता परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी.
• भारत और जापान के तटरक्षक बलों की 11वीं बैठक और संयुक्त अभ्यासों के बारे में उच्चस्तरीय विचार-विमर्श के दौरान दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा से जुड़े अनेक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए.
31 जनवरी 2012
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड की वर्ष 2012 की पहली बैठक दुबई में आयोजित
• फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट को भारतीय वायुसेना के लिए 126 लड़ाकू विमानों-राफेल की आपूर्ति करने का ठेका
1 फरवरी 2012
• केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को उनकी चार दशक की जनसेवा के लिए प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार से वाशिंगटन में सम्मानित किया गया.
• भारत, जापान और चीन ने हिन्द महासागर क्षेत्र में मौजूद नौसेनाओं के सबसे कारगर उपयोग के लिए जानकारी का आदान प्रदान करने का समझौता किया.
2 फरवरी 2012
• डॉ० मनमोहन सिंह ने फिनलैंड की राष्ट्रपति टारजा हालोनेन को टिकाऊ विकास में नेतृत्व का 2012 का पुरस्कार प्रदान किया.
• भारत और अमेरिका ने श्रम और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर भविष्य में सहयोग करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया.
3 फरवरी 2012
• कांगो गणतंत्र के राष्ट्रपति जोसफ कबीला राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किये गए.
• ब्राजील में परिवहन परियोजना मंत्री मारियो नेग्रोमोंटे ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण त्यागपत्र दे दिया.
• भारत ने भूटान को आवश्यक वस्तुओं का निर्यात किये जाने पर प्रतिबंध हटा दिया
4 फरवरी 2012
• समयबद्ध राजनीतिक सुधारों के लिए सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को चीन और रूस ने वीटो किया.
5 फरवरी 2012
• शेख जबेर अल हमद अल सबाह ने कुवैत के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
• नेपाल में तीन प्रमुख दलों ने विवादित मुद्दों का हल निकालने तथा शांति प्रक्रिया और समय पर संविधान का प्रारूप पूरा करने के लिए काम करने पर सहमत हो गए.
• अमरीका के कोलारेडो स्प्रिंग्स में डेव शुल्ट्ज मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट 2012 में भारत के अनिल कुमार ने ग्रीको रोमन मुकाबले में स्वर्ण पदक जीत लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation