साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने करीब 1000 किलोग्राम के मेघा ट्रापिक्स को सफलता पूर्वक किस प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया?
a. पीएसएलवी सी20
b. पीएसएलवी सी19
c. पीएसएलवी सी18
d. पीएसएलवी सी17
Answer: (c) पीएसएलवी सी18
2. नॉटिंघम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शुरुआती दौर में ही कैंसर की पहचान करने वाली कौन सी तकनीक को विकसित किया है, जिससे सूक्ष्म वसा का बुलबुला के जरिए ट्यूमर वाली जगहों की पहचान की जा सकती है?
a. कैंसर कील
b. मैजिक बुलेट
c. कैंसर फाइंडर
d. मैजिक एरो
Answer: (b) मैजिक बुलेट
3. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक तपेदिक नियंत्रण रिपोर्ट 2011 में भारत में तपेदिक मरीजों की संख्या विश्व के तपेदिक मरीजों की संख्या में कितनी है? भारत में टीबी के एक चौथाई यानि 26 फीसदी मरीज हैं?
a. 26 फीसदी
b. 25 फीसदी
c. 35 फीसदी
d. 36 फीसदी
Answer: (a) 26 फीसदी
4. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ग्रह वैज्ञानिकों ने पृथ्वी और मंगल के वायुमंडल में ओजोन परत के अलावा किस और ग्रह के पास भी ओजोन परत की खोज की? यह पृथ्वी की ओजोन परत से 100 गुना कम घनी है.
a. शनि
b. शुक्र
c. नेप्च्यून
d. बृहस्पति
Answer: (b) शुक्र
5. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष चार से 10 अक्टूबर तक विश्व अंतरिक्ष सप्ताह मनाया जाता है. वर्ष 2011 के अंतरिक्ष सप्ताह का विषय _ _ _ _ _ _ _ रखा गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा की छह दिसंबर 1999 में हुई 55वीं बैठक में इस सप्ताह को मनाए जाने की घोषणा की गई थी.
a. अंतरिक्ष उड़ान- एक और कदम
b. अंतरिक्ष: हमारा एक और घर
c. अंतरिक्ष उड़ान में मानव के 50 वर्ष
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c) अंतरिक्ष उड़ान में मानव के 50 वर्ष
Comments
All Comments (0)
Join the conversation