साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चेन्नई में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजम को श्रद्धांजलि देते हुए 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित किया. राष्ट्रीय गणित दिवस किस दिन घोषित किया गया?
a. 20 दिसंबर
b. 21 दिसंबर
c. 22 दिसंबर
d. 23 दिसंबर
Answer: (c) 22 दिसंबर
2. विट्स विश्वविद्यालय के पुरातत्वविदों ने विश्व के सबसे पुराने बिस्तर (77 हजार वर्ष पुराने) की खोज की. यह बिस्तर पत्तियों और पेड़ों की छाल से बना है. यह बिस्तर किस देश में खोजा गया?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. दक्षिण अफ्रीका
c. चीन
d. ईरान
Answer: (b) दक्षिण अफ्रीका
3. रूस द्वारा भारत को अकुला द्वितीय श्रेणी की नेरपा परमाणु पनडुब्बी सौंप दी गई. इसका भारतीय नाम क्या रखा जाना है?
a. आईएनएस परम
b. आईएनएस त्रिशूल
c. आईएनएस चक्र
d. आईएनएस रक्षक
Answer: (c) आईएनएस चक्र
4. तमिलनाडु में दिसंबर 2011 के अंतिम सप्ताह में आए किस चक्रवाती तूफान के कारण लगभग 42 लोगों की मृत्यु हो गई? इस चक्रवाती तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित कुड्डलूर और पुडुचेरी क्षेत्र रहे. तमिलनाडु की सरकार ने मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि घोषित की.
a. वासी तूफान
b. ठाणे तूफान
c. जुही तूफान
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b) ठाणे तूफान
5. नेचर जर्नल में प्रकाशित एक शोध में प्रथम बार एचआईवी और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में संबंध बताया गया. शोध में बताया गया कि कैसे वायरस पर लगाम रखने वाले प्रोटीनों को एचआईवी नाकाम कर शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है. शोधकर्ता के अनुसार एचआईवी की सफलता का अहम कारक उसका झटपट नई आक्रमण नीतियां तैयार करना है. इस शोध के प्रमुख शोधकर्ता कौन हैं?
a. माइकल जॉन
b. युरास्लेव गागरिन
c. याशोमिता मिंग
d. नेवन क्रोगन
Answer: (d) नेवन क्रोगन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation