साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. दिसंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने सौरमंडल से बाहर पृथ्वी जैसे एक ग्रह का पता लगाया. इसकी जानकारी 6 दिसंबर 2011 को दी गई. इस ग्रह का क्या नाम है?
a. केप्लर-22 बी
b. सैपर-22 बी
c. केप्लर-222 बी
d. केप्लर-बी
Answer: (d) केप्लर-22 बी
2. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित अवॉक्स (AEW&C: Airborne Early Warning and Control) प्रणाली का प्रथम उड़ान परीक्षण 7 दिसंबर 2011 को किया. अवॉक्स के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
a. अवॉक्स (AEW&C: Airborne Early Warning and Control) बेंगलूर स्थित सेंटर फॉर एयरबॉर्न सिस्टम (Centre for Airborne Systems) द्वारा विकसित किया गया.
b. अवॉक्स प्रणाली का प्रथम उड़ान ब्राजील के हवाई जहाज एंब्रेयर (Embraer) के सहारे किया गया.
c. आइसा (एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग एंटिना) रडार भी इसमें शामिल है.
d. इसका परीक्षण बेंगलूर से किया गया.
Answer: (d) इसका परीक्षण बेंगलूर से किया गया
3. अंतरराष्ट्रीय खगोलविदों की एक टीम ने अंतरिक्ष में सबसे तेज गति से घूमने वाला तारे का पता लगाया. इस तारे का क्या नाम है? यह तारा अपनी विषुवत रेखा पर 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से घूमता है. इसकी जानकारी दिसंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में दी गई.
a. वीएफटीएस 102
b. वीएफटीएस 12
c. एफटीएस 2102
d. एफटीएस 2102
Answer: (a) वीएफटीएस 102
4. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के खगोलविदों के नेतृत्व में अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल खोजा गया. वैज्ञानिक पत्रिका नेचर में दिसंबर 2011 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित शोध में पाए गए दो ब्लैक होल का आकार सूर्य से छह अरब गुना बड़ा है. पृथ्वी से इनकी दूरी कितनी है?
a. 35 करोड़ प्रकाश वर्ष
b.25 करोड़ प्रकाश वर्ष
c. 30 करोड़ प्रकाश वर्ष
d. 20 करोड़ प्रकाश वर्ष
Answer: (c) 30 करोड़ प्रकाश वर्ष
5. यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स और विक्टर चांग कार्डियक रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हृदय में वयस्क स्टेम सेल के नए समूहों की खोज की. यह स्टेम सेल क्षतिग्रस्त हुई हृदय की कोशिकाओं की मरम्मत करने में सक्षम हैं. इस टीम के प्रमुख शोधकर्ता का क्या नाम है? यह शोध स्टेम सेल जर्नल में दिसंबर 2011 के अंक में प्रकाशित हुआ है.
a. प्रोफेसर निकलसन
b. प्रोफेसर रिचर्ड हार्वे
c. डॉ कियोस्की रिचर्ड
d. प्रोफेसर विलियम स्कोनी
Answer: (b) प्रोफेसर रिचर्ड हार्वे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation