साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. सितंबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र में 6.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप 18 सितंबर 2011 को आया. इसका केंद्र सिक्किम - नेपाल सीमा पर _ _ _ _ _ व _ _ _ _ _ था.
a. मंगन व स्यांग
b. सेक्योंग व मंगलू
c. मंगन व सेक्योंग
d. मंगलू व स्यांग
Answer: (c) मंगन व सेक्योंग
2. नासा के किस क्षतिग्रस्त उपग्रह के धरती की ओर गिरते समय का वीडियो खगोलविद थिएरी लेगाउल्ट द्वारा बनाया गया और 22 सितंबर 2011 को वीडियो एस्ट्रो फोटोग्राफी वेबसाइट पर अपलोड किया गया?
a. एटमॉस्फियर रिसर्च सेटेलाइट
b. अपर एटमॉस्फियर रिसर्च सेटेलाइट
c. लोवर एटमॉस्फियर रिसर्च सेटेलाइट
d. मार्स रिसर्च सेटेलाइट
Answer: (b) अपर एटमॉस्फियर रिसर्च सेटेलाइट
3. आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) की पहचान करने वाले लेजर का आविष्कार किसने किया? इस आविष्कार को एप्लाइड फिजिक्स लेटर्स जर्नल में सितंबर 2011 के तीसरे सप्ताह में प्रकाशित किया गया.
a. मार्कोस दांतुस
b. माइकल जॉन
c. यारा कुवा
d. टोनी गिलार्ड
Answer: (a) मार्कोस दांतुस
4. केंद्र सरकार ने वन व पर्यावरण मंत्रालय द्वारा औद्योगिक परियोजनाओं को वन व पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने हेतु बनाई गई गो और नो-गो नियम को समाप्त करने का निर्णय 20 सितंबर 2011 को लिया. अब वन व पर्यावरण मंत्रालय को किसी कोयला ब्लॉक को _ _ _ _ _ _ _ _ _ के तहत अनुमति प्रदान करना है.?
a. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1980 और वन संरक्षण अधिनियम, 1986
b. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980
c. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1985 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980
d. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1980 और वन संरक्षण अधिनियम, 1985
Answer: (b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980
5. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाकिस्तान और चीन में मौजूद किस पोलियो वायरस को दुनिया के लिए उच्च स्तर का खतरा करार दिया?
a. वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप-3
b. वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप-2
c. वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप-1
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c) वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप-1
Comments
All Comments (0)
Join the conversation