जब भी बाहरी सौंदर्य की बात होती है, तो उसमें आपके हर अंग की खूबसूरती की चर्चा होती है, और अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी सुंदर दिखने की चाह रखते हैं। यही कारण है कि कॉस्मेटोलॉजी को एक आकर्षक करियर के रूप में देखा जा रहा है।
योग्यता
एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट चिकित्सा पेशेवर और गैर चिकित्सा पेशेवर हो सकते हैं, हालांकि उन दोनों का मुख्य काम एक ही होता है, लेकिन उन दोनों की शिक्षा बिल्कुल अलग होती है। जहां एक मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट को एमबीबीएस के डर्मेटोलॉजी में पीजी की डिग्री आवश्यक होती है, वहीं एक गैर चिकित्सक कॉस्मेटोलॉजिस्ट को किसी भी प्रोफेशनल डिग्री की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन उसे ट्रेनिंग लेना जरूरी है। जिन्हें भी इस क्षेत्र में रुचि है, वे 12वीं के बाद इसमें प्रवेश कर सकते हैं।
ट्रेनिंग
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब कहते हैं कि एक अच्छा कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनाने का सारा दारोमदार एक अच्छे इंस्टीट्यूट के कंधों पर होता है। अगर आपने एक अच्छे और सही इंस्टीट्यूट में दाखिला ले लिया, तो आपके लिए सफल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने की राहें आसान हो जाती हैं।
वैसे, अपने काम में परफेक्ट होने के लिए प्रैक्टिकल स्किल जरूरी है, जो प्रोफेशनल ट्रेनिंग के अलावा प्रैक्टिस के जरिए हासिल की जा सकती है। ब्यूटी ऐंड हेयर केयर में कई शॉर्ट टर्म डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं। आप चाहें, तो इन्हें कर सकते हैं।
व्यक्तिगत गुण
जावेद हबीब के अनुसार, कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए आवश्यक गुणों को निखारना एक संस्थान का काम होता है। एक अच्छा शिक्षक ही आपमें उन गुणों का विकास करता है, जो आपको एक ब्यूटीशियन बनने के लिए आवश्यक होते हैं। टीचर व संस्थान मिलकर आपमें सौंदर्यशास्त्र की अच्छी समझ के साथ-साथ विनम्रता और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास भी करते हैं।
संभावनाएं
एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट कई जगह करियर की संभावनाएं तलाश कर सकता है। कॉस्मोटोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप चाहें, तो खुद बॉडी केयर सेंटर खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त ब्यूटीशियन के लिए बतौर कंसल्टेंट काम कर सकते हैं।
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में छात्रों के लिए काफी अवसर हैं। छात्र चाहें तो कॉस्मेटिक निर्माण का यूनिट भी लगा सकते हैं। सौंदर्य सैलून, स्पा, रिसॉर्ट्स, होटल आदि में एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट की मांग रहती है। अनुभवी कॉस्मेटोलॉजिस्ट टेलीविजन थिएटर और उद्योग के क्षेत्र में भी किस्मत आजमा सकते हैं।
प्रमुख संस्थान इंटरनेशनल पोलिटेक्निक फॉर वुमन, पंजाब
शहनाज हर्बल वुमेन वर्ल्ड इंटरनेशनल, मुंबई
साउथ दिल्ली पोलिटेक्निक फॉर वुमेन, नई दिल्ली
पॉलिटेक्निक फॉर वुमेन, साउथ एक्स, दिल्ली
हबीब्स हेयर एकेडमी, साउथ एक्स, दिल्ली
शहनाज हर्बल वुमेन्स वर्ड इंटरनेशनल, नई दिल्ली
वुमेन्स टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वाईडब्ल्यूसीए, नई दिल्ली
आईटीआई फॉर वुमेन, नई दिल्ली
वुमेन्स पॉलिटेक्निक, दिल्ली।
मिताली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation