स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को बैंकाक में 2-0 से हराकर लड़कियों के तीसरे अंडर-18 एशिया कप टूर्नामेंट 2011 में ……….पदक जीता. इस टूर्नामेंट का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में सितंबर 2011 के मध्य किया गया.
a. स्वर्ण
b. रजत
c. कांस्य
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) कांस्य
2. कंट्रोवर्शियली योर्स (Controversially Yours) नामक पुस्तक पाकिस्तान के किस क्रिकेट खिलाड़ी की आत्मकथा है? इसका विमोचन सितंबर 2011 के तीसरे में किया गया.
a. सलीम मलिक
b. शोयब अख्तर
c. इमरान खान
d. शाहिद अफरीदी
Answer: (b) शोयब अख्तर
3. ज्यांफ मार्श को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया. इन्होंने ट्रेवर बेलिस की जगह ली. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा 23 सितंबर 2011 को कोलंबो में की. ज्यांफ मार्श किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. न्यूजीलैंड
c. इंग्लैण्ड
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (a) ऑस्ट्रेलिया
4. महिलाओं का तीरंदाजी विश्व कप 2011 का आयोजन कहां किया गया? दीपिका कुमारी ने इसके व्यक्तिगत रिकर्व प्रतिस्पर्धा में रजत पदक तथा चीन की मिंग चेंग ने स्वर्ण पदक जीता. फाइनल मैच 25 सितंबर 2011को खेला गया.
a. क़तर
b. इस्तांबुल (तुर्की)
c. ज्वांगझू (चीन)
d. जापान
Answer: (b) इस्तांबुल (तुर्की)
5. शेष भारत ने लगातार छठवीं बार ईरानी क्रिकेट ट्रॉफी 5 अक्टूबर 2011 को जीत ली. इसने किसे पराजित किया?
a. राजस्थान
b. बिहार
c. महाराष्ट्र
d. बंगलौर
Answer: (a) राजस्थान
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation