स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. अप्रैल 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2013 के बाद बंद करने का निर्णय लिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह जानकारी दुबई में 17 अप्रैल 2012 को दी. आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता 2013 को कहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
a. भारत
b. इंग्लैंड
c. ऑस्ट्रेलिया
d. दक्षिण अफ्रीका
Answer: (b) इंग्लैंड
2. टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष और अंकिता दास ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम दिन लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया. सौम्यजीत और अंकिता को महाद्वीपीय कोटे के द्वारा यह ओलंपिक कोटा मिला, क्योंकि वे दक्षिण एशियाई क्षेत्र से शीर्ष पर रहे. प्रतियोगता का अंतिम मैच हांगकांग में 22 अप्रैल 2012 को खेला गया. सौम्यजीत घोष किस राज्य के खिलाड़ी है?
a. हिमाचल प्रदेश
b. असम
c. पश्चिम बंगाल
d. नागालैंड
Answer: (c) पश्चिम बंगाल
3. किस टेनिस खिलाड़ी ने आठवीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट 2012 का खिताब जीता? इस जीत के साथ ही वह इस टूर्नामेंट में लगातार आठ बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि उनके करियर का यह 47वां एटीपी खिताब है. फाइनल मैच मोनाको में 22 अप्रैल 2012 को खेला गया.
a. नोवाक जोकोविक
b. राफेल नडाल
c. स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा
d. फ्रांसेस्का शिवोन
Answer: (b) राफेल नडाल
4. देश के प्रमुख व्यावसायिक संस्थान व भारत में खेलों के मुख्य संरक्षक व प्रमोटर सहारा इंडिया परिवार ने वर्ष 2012-15 के लिए निम्नलिखित में से किस टीम को विकास व आर्थिक सहायता देने का निर्णय 16 अप्रैल 2012 को लिया?
a. क्रिकेट
b. खो-खो
c. भारतीय वॉलीबाल टीम (पुरुष सीनियर व जूनियर)
d. कबड्डी
Answer: (c) भारतीय वॉलीबाल टीम (पुरुष सीनियर व जूनियर)
5. पूर्व एशियाई रैपिड शतरंज चैंपियन लंका रवि का चयन फीडे प्रवक्ता (लेक्चरर) के लिए किया गया. विश्व भर से चयनित 24 फीडे प्रवक्ताओं में से यह एक मात्र एशियाई हैं. लंका रवि किस देश के हैं? इनके चयन की जानकारी 16 अप्रैल 2012 को दी गई.
a. भारत
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
Answer: (a) भारत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation