यह क्विज भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हैं. यह क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. निम्नलिखित में से किसने वीटीआर ओपन-2013 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब फरवरी 2013 के दूसरे सप्ताह में जीता?
a. राफेल नडाल
b. होराशिओ जेबालोस
c. पाओलो लोरेजी
d. पोतितो स्तारेस
Answer: (b) होराशिओ जेबालोस
2. भारत के टेनिस खिलाड़ियों के मसलों को निपटाने के लिए ________________ का 11 फरवरी 2013 को गठन किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान को भरें.
a. भारतीय टेनिस संघ
b. अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी संघ
c. भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ
d. अखिल भारतीय टेनिस संघ
Answer: (c) भारतीय टेनिस खिलाड़ी संघ
3. निम्न में से किस खिलाड़ी को श्रीलंका की टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान 14 फरवरी 2013 को नियुक्त किया गया?
a. लसिथ मलिंगा
b. महेला जयवर्धने
c. एंजेलो मैथ्यूज
d. दिनेश चांदीमल
Answer: (c) एंजेलो मैथ्यूज
4. निम्न में से किसने राष्ट्रीय ग्रासकोर्ट टेनिस चैंपियनशिप-2013 का पुरुष वर्ग का एकल खिताब 16 फरवरी 2013 को जीता?
a. अंकित भट्टाचार्य
b. रामकुमार रामनाथन
c. अंकित रैना
d. सौरव सुकुल
Answer: (b) रामकुमार रामनाथन
5. निम्नलिखित में से किस टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2013 का खिताब 17 फरवरी 2013 को जीता?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. भारत
c. वेस्टइंडीज
d. न्यूजीलैंड
Answer: (a) ऑस्ट्रेलिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation