यहां पर 10 से 16 सितंबर 2012 के मध्य भारत एवं विश्व के खेल जगत में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. लुईस हैमिल्टन ने वर्ष 2012 की इटली ग्रांड प्रिक्स स्पर्धा 9 सितंबर 2012 को जीती. वह किस टीम के लिए फॉर्मूला वन रेसिंग करते हैं?
a. फेरारी टीम
b. ऑडी टीम
c. मैकलेरन मर्सिडीज टीम
d. मर्सिडीज टीम
Answer: (c) मैकलेरन मर्सिडीज टीम
2. अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2012 के महिला एकल का खिताब 9 सितंबर 2012 को जीत लिया. सेरेना विलियम्स ने यह प्रतियोगिता कुल कितनी बार जीता?
a. दूसरी
b. पांचवीं
c. छठी
d. चौथी
Answer: (d) चौथी
3. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट दोनों से संन्यास लेने का निर्णय 14 सितंबर 2012 को किया?
a. ब्रैंडम मैकुलम
b. काइल मिल्स
c. डेरिल टफी
d. नथान मैकुलम
Answer: (c) डेरिल टफी
4. ब्राजील में वर्ष 2014 में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप हेतु दुर्लभ प्रजाति के किस जीव को शुभंकर बनाया गया.
a. कंगारू
b. अर्माडिलो
c. ब्राजुका
d. इसमें से कोई नहीं
Answer: (b) अर्माडिलो
5. अमरीकी अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2012 का पुरूष एकल खिताब किसने जीता? इसका फाइनल मैच 11 सितंबर 2012 को खेला गया.
a. एंडी मरे
b. नोवाक जोकोविच
c. फ्रेड पैरी
d. रोजर फेडरर
Answer: (a) एंडी मरे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation