ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरिज के पहले वनडे मैच में 12 जनवरी 2016 को रोहित शर्मा ने 122 गेदों में सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही पर्थ के मैदान में सेंचुरी लगाने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
- इससे पहले कोई भी इंडियन क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में पर्थ में सेंचुरी नहीं लगा पाया है. हालाँकि यह मैच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाबाद 171 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में यहां तीन विकेट पर 309 रन बनाए.
- मुंबई के बल्लेबाज ने पर्थ में कई रिकार्ड बनाए जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर किसी बल्लेबाजी का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है.
- रोहित ने वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्डस का 153 रन का 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा.
- रोहित ने 163 गेंदों की अपनी पारी के दौरान 13 चौके और सात छक्के जड़े.
- रोहित शर्मा से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर वनडे खेलते हुए शतक लगाने वाले खिलाड़ी सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गौतम गंभीर हैं.
- सबसे पहले गांगुली ने 1999-2000 में मेलबर्न में यह कारनामा किया था.
- उन्होंने कार्लटन एंड यूनाइटेड सीरीज के तीसरे मैच में शतक लगाया था.
- भारत यह मैच भी हार गया था.
- वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ खेलते हुए दो वनडे में शतक बनाए हैं.
- 2004 में उन्होंने ब्रिस्बेन में 103 और सिडनी में 106 रन बनाए.
- दोनों मैचों में उन्होंने नाबाद पारी खेली.
- सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे खेले जिनमे 9 में शतक बनाए.
- ऑस्ट्रेलिया में खेलते 17 साल बाद केवल एक ही शतक उनके नाम है.
- उन्होंने 2008 कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के पहले फाइनल में 117 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
- युवराज सिंह ने 2004 में वीबी सीरीज में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 139 रन बनाए थे. इस मैच में भी टीम हार गई थी.
- 2008 में गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए सिडनी में 113 रन बनाए.
- रोहित 171 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा व्यक्तगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था.
- रोहित दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैचों में तीन सेंचुरी जड़ी हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम था.
- पर्थ में रोहित के 171 रन बनाते ही गैर-ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज द्वारा बनाया सर्वाधिक स्कोर है. हालांकि पर्थ का उच्चतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम है उन्होंने 178 रन बनाए.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 1000 रन भी पूरे कर लिए है, यह लक्ष्य उन्होंने 19 पारियों में हासिल किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation