लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल 16 मई 2013 को नियुक्त किया गया. निर्भय शर्मा द्वारा पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह का स्थान लिया जाना है. जेजे सिंह को जनवरी 2008 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. निर्भय शर्मा की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होनी है.
निर्भय शर्मा से संबंधित मुख्य तथ्य
• सेना में रहते हुए निर्भय शर्मा ने जम्मू एवं कश्मीर तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में कई अभियानों में हिस्सा लिया था.
• उनके ही निर्देशन में जवानों ने अमन सेतु का निर्माण किया था.
• मई 2008 में उन्हें संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया.
• 65 वर्ष के निर्भय शर्मा रक्षा अध्ययन में एमफिल एवं सैन्य विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं.
• वर्ष 2008 में रिटायर होने से पहले उन्होंने 40 वर्ष तक सेना में सेवाएं दीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation