बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बंगबंधु स्टेडियम में 10वें क्रिकेट विश्व कप (क्रिकेट विश्व कप 2011) का शुभारंभ 17 फरवरी 2011 को हुआ. 10वें क्रिकेट विश्व कप में कुल 14 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीमों को दो ग्रुप, ग्रुप A और ग्रुप B में बांटा गया है.
ग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, कनाडा और केन्या
ग्रुप B: भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और नीदरलैंड
ज्ञातव्य हो कि उपमहाद्वीप में तीसरी बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है. सर्वप्रथम वर्ष 1987 में भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया था. वर्ष 1996 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया गया था. वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका द्वारा किया जाना था, परंतु सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council) ने आयोजन देने से मना कर दिया.
वर्ष 2007 में 9वां क्रिकेट विश्व कप वेस्टइंडीज द्वारा आयोजित किया गया था. वर्ष 2015 में 11वें क्रिकेट विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation