राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस: 14 दिसंबर
14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस अवसर पर बिजली उत्पादन में आधुनिक तकनीकी पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अनुसार भारत ऊर्जा हेतु पारंपरिक ईंधन पर निर्भर करता है. अतः भारत को ऊर्जा दक्षता अथवा ऊर्जा के बेहतर उपयोग के लिए बिजली उत्पादन में सुपर क्रिटिकल और अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहिए.
केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा ऐसे पंखे, ट्यूबलाइट आदि इलेक्ट्रिकल उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जा रही है जिससे 50 प्रतिशत कम बिजली की खपत हो. साथ ही राष्ट्रीय सोलर मिशन के तहत वर्ष 2020 तक 20,000 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इस मिशन के सफल क्रियान्वयन से लगभग 2.3 करोड़ टन तेल के बराबर ईंधन की बचत होगी. इस मौके पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार भी प्रदान किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation