18 दिसंबर 2014 को दुनिया भर में अल्पसंख्यक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया. इस दिन, सरकारों एवं स्वयं सेवी संगठनों ने अल्पसंख्यक अधिकारों में नीतिगत एवं प्रथाओं के हालिया विकास पर भारत एवं विश्व स्तर पर बहस का आयोजन किया.
भारत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग एक सांविधिक निकाय है जो हर वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाता है.
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के बारे में
1992 में, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अल्पसंख्यकों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय या जातीय, धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यक व्यक्तियों के अधिकारों हेतु 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी.
संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की कि देशों को अपनी सीमा के भीतर राष्ट्रीय या जातीय, सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई पहचान के अस्तित्व की रक्षा और उस पहचान को बढ़ावा देने हेतु परिस्थितियों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation