नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों और नेशनल ओसियानिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए दो अलग– अलग विश्लेषण के अनुसार 1880 के बाद साल 2014 पृथ्वी का सबसे गर्म वर्ष रहा. नासा और एनओएए का यह विश्लेषण 16 जनवरी 2015 को जारी किया गया था.
नासा और एनओएए दोनों ही ने उपग्रह और जमीन अध्ययन के आधार पर स्वतंत्र विश्लेषण किया था लेकिन उनके अध्ययन का एक ही निष्कर्ष निकला.
साल 2014 का वैश्विक औसत तापमान 20वीं सदी के औसत तापमान की तुलना में आम तौर पर 1.24°F (या 0.69°C) अधिक गर्म था। इसमें पश्चिमी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के ज्यादातर हिस्सों में दर्ज की गई रिकॉर्ड गर्मी शामिल है.
10 सबसे गर्म वर्षों की रैंकिंग
- 2014
- 2010
- 2005
- 2007
- 1998
- 2002
- 2013
- 2009
- 2003
- 2006
निष्कर्ष
जीआईएसएस सतह तापमान विश्लेषण (जीआईएसटेम्प) के मुताबिक, साल 1880 से पृथ्वी का औसत सतह तापमान करीब 1.4 डिग्री फारेनहाइट (0.8 डिग्री सेल्सियस) गर्म हो गया है जो वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ने की वजह से हुआ है।
साल 2014 का तापमान सबसे गर्म तापमान में से एक था लेकिन वैज्ञानिक अभी भी अल नीनो या ला नीना जैसी घटनाओं की वजह से साल– दर– साल औसत वैश्विक तापमान में उतार– चढ़ाव देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
प्रशांत महासागर में अल नीनो और ला नीना जैसी होने वाली घटनाएं पिछले 15 वर्षों की लंबी अवधि में गर्म होने की प्रवृत्ति को धीमा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके अलावा 2014 का रिकॉर्ड तापमान अल नीनो– तटस्थ वर्ष के दौरान दर्ज किया गया है.
तापमान में क्षेत्रीय अंतर वैश्विक तापमान की तुलना में मौसम की गतिशीलता से बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं.
अध्ययन प्रक्रिया
न्यूयॉर्क में नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (जीआईएसएस) के वैज्ञानिकों ने 1880 से 2014 के बीच पांच वर्ष का वैश्विक औसत तापमान को मैप किया.
जीआईएसएस विश्लेषण में 6300 मौसम परिस्थितियों में सतह के तापमान, जहाज और तैरते रहने वाले पर्यवेक्षण द्वारा समुद्री सतह तापमान और अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशनों से तापमान के माप को शामिल किया गया है.
आंकड़े को विश्व के तापमान स्टेशनों के विभिन्न अंतरालों को मापने वाले एल्गोरिथम का प्रयोग कर विश्लेषित किया गया है. परिणाम 1951 से 1980 की आधारभूत अवधि में वैश्विक औसत तापमान के अंतर का अनुमान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation