2015 में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समसामयिक घटनाओं के 100 महत्वपूर्ण बिंदु
2015 में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समसामयिक घटनाओं के 100 महत्वपूर्ण बिंदु.
2015 में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समसामयिक घटनाओं के 100 महत्वपूर्ण बिंदु.
National
संविधान (122 वां संशोधन) विधेयक 2014 लोकसभा में पेश
- संविधान (122वां संशोधन) विधेयक 2014 के द्वारा संविधान में अनुच्छेद 246A, 269A, अनुच्छेद 279A को शामिल करने का प्रावधान है.
- संविधान (122वां संशोधन) विधेयक 2014 के द्वारा अनुच्छेद 268A को समाप्त किया जाएगा जो संविधान में 88 वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा शामिल किया गया था.
- इस विधेयक के द्वारा अनुच्छेद 248, 249, 250, 268, 269, 270, 271, 286, 366, 368 छठी अनुसूची और संघ सूची की प्रविष्टि 84 और संविधान की सातवीं अनुसूची की राज्य सूची में प्रविष्टि 54 और 62 को संशोधित करने का भी प्रावधान है.
- यह संविधान संशोधन विधेयक संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गयी संघ सूची से प्रविष्टि 92 और 92C और राज्य सूची से प्रविष्टि 52 और 55 को समाप्त करेगा.
14वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी
- आयोग ने केंद्र औऱ राज्यों के बीच 1 अप्रैल 2015 और 31 मार्च 2020 के दौरान कर प्राप्तियों के हस्तांतरण के सिद्धांतों पर सुझाव दिए.
- आयोग ने विनिवेश, जीएसटी, मुआवजा, गैर-प्राथमिकता वाले सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री और सब्सिडी जैसे मुद्दों पर विचार किया.
- इसके अलावा पेयजल, सिंचाई, बिजली और सार्वजनिक परिवहन के मूल्य निर्धारण को सांविधिक प्रावधानों के द्वारा नीतिगत उतार-चढ़ाव से बचाने के तौर तरीके पर भी आयोग ने अपनी सिफारिशें दी.
- 14वें वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत 2 जनवरी 2013 को आबीआई के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी की अध्यक्षता में किया गया था.
- आयोग की सिफारिशें 1 अप्रैल 2015 से पांच वर्ष के लिए लागू होंगी.
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को रामानुजन गणित पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया
- यह पुरस्कार उन्हें गुजरात के राजकोट में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय गणित कन्वेंशन में दिया गया.
- यह संस्था वंचितों परिवारों में से चयनित 30 छात्रों को आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा में नि: शुल्क आवासीय एवं कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराती है.
- पुरस्कार के रूप में 20000 रुपए की नकद राशि परमाणु वैज्ञानिक पीताम्बर पटेल एवं जेजे रावल द्वारा आनंद कुमार को प्रदान किया गया.
- रामानुजन गणित पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसके कम से कम तीन पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हों और वह व्यक्ति गणित के शिक्षण में शामिल हो.
सर्वोच्च न्यायालय ने दया याचिकायों से संबधित दिशा निर्देश जारी किये
- प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने मौत की सजा पाये कैदियों के दया याचिकायों से संबधित 12 दिशा निर्देश जारी किये.
- सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं अभिलेखों को गृह मंत्रालय (एमएचए) भेजा जाना चाहिए.
- राष्ट्रपति या राज्यपाल द्वारा कैदियों के दया याचिका को अस्वीकार किये जाने पर उनके परिवार को लिखित में सूचित किया जाना चाहिए.
- दया याचिका की अस्वीकृति का संचार प्राप्त होने एवं फांसी की तारीख के बीच 14 दिनों का अंतराल होना चाहिए.
कर्नाटक में एम-गवर्नेंस के लिए मोबाइल एप सेवा बेंगलुरु में शुरू
- भारत में पहली बार इस तरह के एप्लिकेशन को एम-गवर्नेंस के लिए शुरू किया गया.
- यह मोबाइल एप सेवा कर्नाटक सरकार की आई केयर कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है.
- इस एप के माध्यम से नागरिकों के लिए 4000 से अधिक सेवाओं को प्रदान करने की उम्मीद है.
- एप्लिकेशन को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा शुरू किया गया.
59वें आईडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड 2013 प्रदान किए गए
- 59वें आईडिया फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म भाग मिल्खा भाग ने सात पुरस्कार जीते.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार फरहान अख्तर (भाग मिल्खा भाग फिल्म के लिए) को मिला.
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दीपिका पदुकोण (फिल्म रामलीला के लिए) को दिया गया.
- फिल्म भाग मिल्खा भाग के निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया
- यह योजना महात्मा गांधी की 145 वीं जयंती के अवसर पर प्रारंभ की गई.
- इस योजना का उद्देश्य 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाना है.
- इसका समापन वर्ष 2019 में महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ पर होगा.
- नरेंद्र मोदी ने लोगों को प्रेरित करने के लिए नौ लोगों को मिशन में नामित किया है.
तेलंगाना भारत का 29 वां राज्य बना
- इसे 2 जून 2014 को 29वें राज्य का दर्जा हासिल हो गया.
- अविभाजित आंध्र प्रदेश के 10 जिलों को मिलाकर तेलंगाना का गठन किया गया.
- चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
- ईएसएल नरसिम्हन तेलंगाना के राज्यपाल है.
- हैदराबाद तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी है.
फिल्म ‘गीथु मोहनदास लायर्स डाइस’ ऑस्कर 2015 के लिए भारत की ओर से नामित
- फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए नामांकित किया गया.
- प्रख्यात फिल्मकार टी हरिहरन की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय जूरी ने सर्वसम्मति से इसे नामित किया.
- फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार गीतांजलि थापा और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने काम किया है.
- 87 वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह 22 फ़रवरी 2015 को अमेरिका में प्रदान किए जाएगें.
फिल्म निर्माता-अभिनेता अक्किन्नी नागेश्वर राव का निधन
- उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- ए नागेश्वर राव को 'एएनआर' भी कहा जाता था.
- राव को वर्ष 2011 में सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
- उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘‘देवदास’’ में भूमिका निभाई.
जैन समुदाय को अखिल भारतीय स्तर पर अल्पसंख्यक का दर्जा
- जैन समुदाय अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त करने वाला भारत का छठा समुदाय बना.
- अन्य पांच समुदायों-मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है.
- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक का दर्जा पहले से प्राप्त था.
द डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर पुरस्कार 2014
- वर्ष 2014 का द डीएससी प्राइज फॉर साउथ एशियन लिटरेचर पुरस्कार साइरस मिस्त्री को उनकी कृति क्रॉनिकल ऑफ ए कोप्स बियरर के लिए दिया गया
- पुरस्कार के रूप में साइरस मिस्त्री को 50 हजार अमेरिकी डॉलर प्रदान किए गए.
- उन्हें यह पुरस्कार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2014 में दिया गया.
- यह पुरस्कार अंग्रेजी में प्रकाशित या अंग्रेजी में अनूदित श्रेष्ठ दक्षिण एशियाई कथा साहित्य के लिए दिया जाता है.
अरूणा बहुगुणा सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद की निदेशक नियुक्ति
- इस नियुक्ति के साथ ही अरूणा एम. बहुगुणा सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद की निदेशक नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गईं.
- राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद की निदेशक नियुक्त होने से पहले वह सीआरपीएफ की विशेष महानिदेशक रहीं.
- अरूणा एम. बहुगुणा आंध्र प्रदेश कैडर के 1979 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं.
- उनकी नियुक्ति पद का कार्यभार संभालने की तिथि से उनकी 28 फरवरी 2017 को सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी.
दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें आध्यात्मिक गुरू डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन का निधन
- उन्होंने सैफी मस्जिद के पास राउदत ताहेरा की स्थापना की.
- दाऊदी बोहरा समुदाय एक व्यापारी समुदाय है जिसमें यमन, मिस्र, अफ्रीका और भारतीय संस्कृतियों का संगम है.
- दाऊदी बोहराओं की खुद की भाषा होती है जिसे लीसानू द– दवात कहते हैं.
- इसे फारसी– अरबी लिपि में लिखा जाता है और यह उर्दू, गुजराती और फारसी से बना है.
बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन
- बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन का मूल नाम रमा दासगुप्ता था.
- सुचित्रा सेन को बंगाली सिनेमा की ग्रेटा गार्बो के नाम से जाना जाता था.
- सुचित्रा सेन ने वर्ष 1955 में अपनी पहली हिंदी फिल्म देवदास में पारो की भूमिका निभाई, जो बिमल रॉय द्वारा बंगाली क्लासिक देवदास का फ़िल्मी प्रस्तुतीकरण थी. फिल्म में उन्होंने दिलीप कुमार और वैजयंती माला के साथ नायिका की भूमिका निभाई थी.
- वर्ष 1963 में सुचित्रा सेन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली अभिनेत्री बनीं.
भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र मध्य प्रदेश में प्रारम्भ किया गया
- भारत की सबसे बड़ी, 130 मेगावाट की वेलस्पन सौर एमपी परियोजना मध्य प्रदेश के नीमच के भगवानपुर में शुरू की गई.
- वेलस्पन सौर एमपी परियोजना 305 हेक्टेयर भूमि पर 1100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की गई थी.
- यह 8.05 रुपये प्रति किलोवाट की दर से बिजली की सप्लाई करेगी.
- यह परियोजना भारत की सौर क्षमता को 7 प्रतिशत तक बढ़ाएगी.
चित्रकार प्रकाश करमाकर का निधन
- प्रकाश करमाकर की चित्रकारी ने आधुनिक भारत में व्याप्त सामाजिक विघटन और भ्रांति को प्रतिबिंबित किया.
- प्रकाश करमाकर पिकासो और 19वीं सदी के प्रभाववादी आंदोलन के प्रभाववादियों के कार्यों से प्रभावित थे.
- कोलकाता में जन्मे प्रकाश करमाकर को वर्ष 1968 में ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया.
- पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2000 में उन्हें अवनींद्र पुरस्कार से सम्मानित किया.
एडमिरल डीके जोशी का नौसेना अध्यक्ष पद से इस्तीफा
- इस्तीफे का कारण नौसेना पनडुब्बी आईएनएस सिन्धुरत्न में हुआ हादसा रहा.
- एडमिरल डीके जोशी को 31 अगस्त 2012 को नौसना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
- एडमिरल डीके जोशी आजादी के बाद नैतिक आधार पर इस्तीफा देने वाले पहले रक्षा बल प्रमुख है.
- रूस निर्मित किलो क्लास पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न को नौ सेना में वर्ष 1988 में शामिल किया था.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समान अवसर आयोग की स्थापना की मंजूरी दी
- समान अवसर आयोग (इक्वल ऑपर्चुनिटी कमीशन–ईओसी) का प्रस्ताव जस्टिस सच्चर समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई.
- समान अवसर आयोग अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सरकारी एजेंसियों द्वारा भेदभाव संबंधी शिकायतों का निपटारा करेगा.
- इसकी भूमिका सलाहकार की होगी और निजी एजेंसियां इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं होंगीं.
- ईओसी में तीन सदस्य होंगें और उच्च न्यायलय के सेवानिवृत्त जज इसके अध्यक्ष होंगें.
पूर्वोत्तर के लोगों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एमपी बेजबरुआ समिति का गठन
- यह समिति पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की विभिन्न प्रकार की परेशानियों और चिंताओं पर गौर करने के लिए गठित की गयी है.
- समिति का गठन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है.
- एम.पी. बेजबरुआ पूर्वोत्तर परिषद के सदस्य हैं.
- इन सभी समस्याओँ का कानूनी हल भी सरकार को सुझाएगी.
डॉ. एम. वीरप्पा मोइली ने इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किए
- इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार-2010 के तहत दो पुरस्कार 'संगठन' वर्ग में और तीन पुरस्कार 'वैयक्तिक' वर्ग में दिया गया.
- पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में वर्ष 1987 में इन राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना की थी.
- इसके तहत पुरस्कृत व्यक्तियों को नकद पुरस्कार के साथ रजत कमल ट्रॉफी और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए जाते हैं.
- इनका चयन भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय पर्यावरण पुरस्कार समिति करती है.
साहित्य अकादमी और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार अमरकांत का निधन
- अमरकांत हिंदी कथा साहित्य में प्रेमचंद के बाद यथार्थवादी धारा के प्रमुख कहानीकार थे.
- हिंदी साहित्य जगत में अमरकांत को भारत के मैक्सिम गोर्गी के नाम से भी जाना जाता था.
- अमरकांत को यह नाम यशपाल ने दिया.
- अमरकांत प्रेमचंद की परंपरा के कहानीकार थे.
कर्नाटक संगीत के गायक रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन का बंगलौर में निधन
- आरके श्रीकान्तन की आत्मकथा “वाइस ऑफ़ जनरेशन” (Voice of Generation) जनवरी 2014 में विमोचित की गई.
- रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन का जन्म कर्नाटक के हासन जिले में 14 जनवरी 1920 को हुआ था.
- रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन को भारत सरकार ने वर्ष 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
- कर्नाटक सरकार ने उन्हें संगीत कला रत्न, कनक पुरंदर पुरस्कार और राज्योत्सव पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया.
नजीब जंग द्वारा लिखित पुस्तक ‘द पालिटिकल इकोनामी ऑफ एनर्जी एंड ग्रोथ’ का विमोचन
- ‘द पालिटिकल इकोनामी ऑफ एनर्जी एंड ग्रोथ’ नामक पुस्तक में विकास में ऊर्जा क्षेत्र की भूमिका का वर्णन किया गया है.
- पुस्तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से प्रकाशित की गई है.
- यह पुस्तक ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवं पद्म विभूषण से सम्मानित विजय केलकर को समर्पित है.
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को देश भर में मनाया गया
- कारगिल विजय दिवस की 15वीं सालगिरह 26 जुलाई 2014 को भारत में मनायी गयी.
- यह दिवस कारगिल के युद्ध नायकों के सम्मान में प्रति वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है.
- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और युद्ध संग्रहालय के निर्माण को अंतिम रूप देने की घोषणा की.
- युद्ध स्मारक और संग्रहालय का निर्माण नई दिल्ली में इंडिया गेट परिसर के प्रिंसिज पार्क में किया जाएगा.
एमएस स्वामीनाथन एवं साइना नेहवाल ‘एंबेसडर ऑफ गुडविल पुरस्कार’ से सम्मानित
- यह पुरस्कार हैदराबाद कृषि संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया.
- एमएस स्वामीनाथन भारत के कृषि वैज्ञानिक हैं.
- एमएस स्वामीनाथन को भारत में ‘हरित क्रांति का जनक’ माना जाता है.
- साइना नेहवाल भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
‘हरियाणा साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से 18 साहित्यकार सम्मानित
- हरियाणा साहित्य अकादमी ने यह पुरस्कार कुल 11 विशेष श्रेणियों में प्रदान किया गया.
- गोपालदास नीरज को साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया.
- ‘साहित्यकार अभिनंदन समारोह’ में अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘हरिगंधा पत्रिका’ का विमोचन भी किया गया.
एमपी बेजबरूआ समिति ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी
- पूर्वोत्तर राज्यों से आये लोगों की विभिन्न समस्याओं पर आधारित थी.
- समिति से केंद्र सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों के बारे में समुचित सुधारात्मक उपायों के बारे में सुझाव मांगे गये थे.
- एमपी बेजबरूआ समिति का गठन फरवरी 2014 में किया गया था.
विश्व हिंदू परिषद के नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक आचार्य गिरिराज का निधन
- अविवाहित गिरिराज किशोर ने अपने शरीर को 'दधीचि देहदान समिति' को समाजसेवा हेतु दान कर दिया.
- अविवाहित गिरिराज किशोर उत्तर प्रदेश के मुरैना कस्बे में स्कूल शिक्षक थे.
- वर्ष 1992 में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभायी थी.
- आचार्य गिरिराज किशोर ने पहली बार वर्ष 1983 में ‘भारत माता यात्रा’ के दौरान विहिप शामिल हुए.
फिल्म अभिनेत्री एवं रंगमंच कलाकार जोहरा सहगल का निधन
- भारतीय सिनेमा जगत में वह ‘लाडली’ के नाम से चर्चित थीं.
- इनका जन्म वर्ष 1912 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ.
- जोहरा सहगल को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किय गया था.
- वर्ष 2012 में जोहरा सहगल की बेटी किरन ने ‘जोहरा सहगल:फैटी’ नाम से जोहरा की जीवनी लिखी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव अर्जुन पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त
- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को वर्ष 2014 के अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन करने वाली पुरस्कार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
- इस समिति को देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन करना और खिलाडियों के नामों की सिफारिश करना है.
- विजेता को पुरस्कार स्वरूप 5-5 लाख रूपए नगद, अर्जुन की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
- कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने पहली बार वर्ष 1983 में क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता जीता था.
भारत के कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा का निधन
- प्राण कुमार शर्मा ने वर्ष 1960 से दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अख़बार ‘मिलाप’ से कार्टून बनाने की शुरुआत की थी.
- वे भारतीय कॉमिक जगत के सबसे सफल कार्टूनिस्टों में से एक गिने जाते थे.
- प्राण के बनाए कार्टून चरित्र ‘चाचा चौधरी’ और ‘साबू’ लोकप्रिय किरदार बने.
- ‘चाचा चौधरी’ का किरदार उन्होंने सबसे पहले हिंदी बाल पत्रिका ‘लोटपोट’ के लिए गढ़ा था, जो बाद में स्वतंत्र कॉमिक्स के तौर पर मशहूर हुआ.
उपराष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद हामिद अंसारी ने ‘21 सेंचुरी साउथ एशिया’ पुस्तक का विमोचन किया
- ‘21 सेंचुरी साउथ एशिया’ (21st Century South Asia) पुस्तक प्रोफेसर संघमित्रा सरकार द्वारा लिखी गई.
- ‘21 सेंचुरी साउथ एशिया’ पुस्तक में 21वीं सदी में दक्षिण एशिया में सुरक्षा तथा उससे जुड़े विभिन्न मुद्दों की जांच पड़ताल की गई है.
- इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एशिया के सुरक्षा नीति की स्थिति का वास्तविक विश्लेषण करना है.
- इस पुस्तक का प्रकाशन दिल्ली स्थित 'मानस पब्लिकेशन' ने किया है.
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने को मंजूरी
- पर्यावरण के हिसाब से संवेदनशील बनाने के लिए इस पर 2,000 करोड़ रूपये की लागत आएगी.
- इस मूर्ति की राज्य द्वारा प्रस्तावित ऊँचाई 190 फीट है.
- राजभवन से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक पथरीली प्रोजेक्शन के आधार पर इसे खड़ा किया जाएगा.
- यह मूर्ति कुल 15.96 हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर विस्तृत होगी.
भारत बना ‘तीस मीटर दूरबीन परियोजना’ का पूर्णकालिक सदस्य
- भारत के अलावा इसके चार और सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, जापान और कनाडा है.
- यह विश्व का सबसे बड़ा दूरबीन होगा.
- इसका निर्माण हवाई के माउना की पहाड़ के ऊपर किया जायेगा.
- इस दूरबीन में 492 हेक्सागोनल शीशे लगाए जायेंगे जिसमें से 100 शीशे भारत द्वारा दिए जाएँगे.
- भारत में इस परियोजना का समन्वयन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं आणविक उर्जा विभाग द्वारा किया जायेगा.
100 वर्ष की उम्र में न्यायाधीश राम कृष्ण अय्यर का निधन
- रेनल और कार्डियक फेलियर के कारण 04 दिसम्बर 2014 को उनका निधन हो गया.
- उच्चतम न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रह चुके अय्यर केरल से विधायक भी थे.
- वर्ष 1973 में वो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बने थे.
- वर्ष 1980 में 65 वर्ष की उम्र में वो सेवानिवृत्त हो गये थे.
43वाँ नौसेना दिवस मनाया गया
- नौसेना दिवस पर नेवल एडमिरल के अध्यक्ष रॉबिन के धवन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
- वायुसेना अध्यक्ष ने नई दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति पर आईएनएस सिंधुरक्षक के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
- प्रत्योक वर्ष नौसेना दिवस ऑपरेशन ट्रिडैंट की सफलता की याद में मनाया जाता है.
- यह ऑपरेशन वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के समय चलाया गया था.
राणिंदर सिंह आईएसएसएफ कार्यकारी समिति में मनोनीत होने वाले पहले भारतीय बने
- राणिंदर सिंह भारत के राष्ट्रीय राइफल असोसियेशन (एनआरएआई) के अध्यक्ष हैं.
- यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय को आईएसएसएफ का सदस्य बनाया गया है.
- उनका मनोनयन आईएसएसएफ की प्रशासनिक परिषद के सदस्य के रूप में भी किया गया है.
- आईएसएसएफ विश्व-स्तर पर शूटिंग के खेल का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक संस्था है.
उच्चतम न्यायालय ने सामाजिक मुद्दों से निपटने के लिये ‘सामाजिक न्याय पीठ’ गठित की
- ‘सामाजिक न्याय पीठ’ भारत के मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू के दिमाग की उपज है.
- सामाजिक मुद्दों से विशिष्ट तरीके से निपटने के लिए इस पीठ का गठन किया गया है.
- इसकी अध्यक्षता न्यायाधीश मदन बी लोकुर करेंगे और इसके सदस्यों में यू यू ललित शामिल हैं.
- यह पीठ सामाजिक मुद्दों से संबंधित लंबित मुकदमों के शीघ्र निपटारे को सुनिश्चित करेगी.
3 दिसम्बर को समूचे देश में भोपाल गैस त्रासदी को याद किया गया
- भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक अनोखे संग्रहालय का अनावरण किया गया.
- पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए भोपाल के बरकतुल्लाह भवन में धार्मिक प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
- 02 दिसम्बर 2014 की मध्यरात्रि में भोपाल स्थित यूसीआईएल पेस्टीसाइड संयंत्र से मिथाइल आइसोसायनाइट गैस का रिसाव हुआ था.
- इस रिसाव के कारण करीब 5,000 लोग मारे गए थे.
बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन देवेन वर्मा का 78 वर्ष की उम्र में निधन
- किडनी निष्क्रिय होने और हृदयाघात के कारण उनका निधन हुआ.
- उनकी उम्र 78 वर्ष थी.
- ‘अंदाज़ अपना अपना’ में अपने उत्तम हास्य विधा से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.
- उन्होंने करीब 149 फिल्मों में काम किया.
भारत का 45वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में सम्पन्न हुआ
- इस समारोह में विभिन्न श्रेणियों के तहत 79 देशों की 178 फिल्में दिखाई गई.
- इस समारोह की 20 अंतर्राष्ट्रीय और 91 भारतीय प्रीमियर हुए जिसमें पनोरमना सेक्शन भी समाहित है.
- बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन इस समारोह के मुख्य अतिथि थे.
- वर्ष के सिनेमाई व्यक्तित्व के लिए शतकीय सम्मान तमिल अभिनेता रजनीकांत को दिया गया.
विजय दिवस सम्पूर्ण भारत में 16 दिसंबर को मनाया गया
- 43वां विजय दिवस सम्पूर्ण भारत में 16 दिसंबर 2014 को मनाया गया.
- विजय दिवस वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
- भारत ने 13 दिनों के युद्ध के बाद 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की थी.
- इस युद्ध के बाद पाकिस्तान दो भागों में विभक्त होकर बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) के रूप में स्वतंत्र देश बना.
केंद्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का निदेशक नियुक्त किया
- दिनेश्वर शर्मा 1 जनवरी 2015 से कार्यालय में दो वर्ष के लिए प्रभार संभालेंगे.
- दिनेश्वर शर्मा सैयद आसिफ इब्राहिम का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत्त होंगे.
- दिनेश्वर शर्मा आईबी के निदेशक का प्रभार लेने से पहले तत्काल प्रभाव से स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) अधिकारी के रूप में काम करेंगे.
- दिनेश्वर शर्मा केरल कैडर से वर्ष 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
- इस नियुक्ति से पहले वह खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में सेवारत थे.
एक वर्ष के दौरान भारत में टीबी एवं हृदय रोग से चार लाख युवाओं की मृत्यु हुई
- टीबी एवं हृदय रोग से वर्ष 2014 के दौरान भारत में चार लाख युवाओं की मृत्यु हुई.
- यह रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रकाशन लैंसेट द्वारा जारी की गई.
- इस रिपोर्ट में 15 से 49 वर्ष के लोगों को शामिल किया गया.
- औसत आयु में बढ़ोतरी के लिहाज से भारत दुनिया के शीर्ष 25 देशों में शामिल रहा.
घंटा चक्रपाणि टीएसपीएससी के पहले अध्यक्ष नियुक्त
- शिक्षाविद एवं पत्रकार घंटा चक्रपाणि को तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
- उनका कार्यकाल छह वर्ष का है.
- घंटा चक्रपाणि बीआर आंबेडकर खुला विश्वविद्यालय (बीआरएओयू) में सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन हैं.
International
एंजेला मार्केल इजरायली राष्ट्रपति उत्कृष्टता पदक से सम्मानित
- जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल को इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘इजरायली राष्ट्रपति उत्कृष्टता पदक’ प्रदान किया गया.
- उन्हें यह सम्मान इजरायल की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के साथ-साथ शिक्षा के माध्यम से यहूदी-विरोधी और नस्लवाद-विरोधी भावना से लड़ने के लिए दिया गया.
- एंजेला मार्केल को यह सम्मान इजरायली राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने येरुशलम में प्रदान किया.
- यह पदक देश को असाधारण योगदान देने वाले व्यक्ति को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.
67वें बाफ्टा पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ को दिया गया
- वर्ष 2014 का बाफ्टा (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स) पुरस्कार लंदन में प्रदान किया गया.
- पुरस्कारों के क्रम में यह 67वां है.
- इसमें अलफोंसो कुआरोन द्वारा निर्देशित फिल्म “ग्रेविटी” को सर्वाधिक 6 पुरस्कार प्रदान किया गया.
- अमेरिकी दास प्रथा पर आधारित फिल्म "12 ईयरस ए स्लेव" को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया.
64वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में मराठी फिल्म 'किल्ला' पुरस्कृत
- मराठी फिल्म 'किल्ला' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए क्रिस्टल बेअर (ग्लासेर्नन बार) पुरस्कार दिया गया.
- यह पुरस्कार 64वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में जेनरेशन केप्लस सेक्शन में चिल्ड्रंस जूरी द्वारा प्रदान किया गया.
- फिल्म 'किल्ला' अविनाश अरुण द्वारा निर्देशित है.
- बर्लिनाले के पूरे इतिहास में 'किल्ला' चुनी जाने वाली तीसरी मराठी और यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
जेंस स्टोलटेनबर्ग नाटो के महासचिव नियुक्त
- नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री जेंस स्टोलटेनबर्ग को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का महासचिव नियुक्त किया गया.
- जेंस स्टोलटेनबर्ग 1 अक्टूबर 2014 को सेवानिवृत हुए एंडर्स फॉघ सासमुस्सेन का स्थान लिया.
- जेंस स्टोलटेनबर्ग दो कार्यकाल वर्ष 2000-2001 तक और वर्ष 2005-2013 तक नार्वे के प्रधानमंत्री रहे.
- उत्तर अटलांटिक संधि संगठन की स्थापना वर्ष 1949 में की गई थी.
परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन-2014 हेग में संपन्न
- तीसरे परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन (एनएसएस) का आयोजन नीदरलैंड के हेग में किया गया.
- इसमें विश्व के 58 देशों ने भाग लिया.
- शिखर सम्मेलन में नेताओं ने आतंकवादियों के हाथ परमाणु सामग्री पहुंचने पर रोक लगाने के समझौते पर सहमति जताई और कुछ अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
- एनएसएस 2014 में हुए नए समझौते वाशिंगटन (2010) और सियोल (2012) में आयोजित पूर्व शिखर सम्मेलनों के परिणामों पर आधारित हैं.
अंतरराष्ट्रीय गौचर दिवस 26 जुलाई को मनाया गया
- पहला अंतरराष्ट्रीय गौचर दिवस (आईजीडी) विश्व भर में 26 जुलाई 2014 को मनाया गया.
- यह दिवस फिलिप गौचर के 160वें जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए मनाया गया.
- आईजीडी दिवस की स्थापना गौचर रोग के बारे में अंतरराष्ट्रीय जागरूकता बढ़ाने के लिए यूरोपीय गौचर गठबंधन (ईजीए) द्वारा की गयी.
- गौचर रोग खतरनाक ऑटोसोमल रिसेसिव बीमारी है जो ल्योसोमल भंडारण विकार (लिपिड भंडारण रोग) के नाम से भी जानी जाती है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नेपाल का दौरा किया
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीन दिवसीय नेपाल यात्रा संपन्न हो गई.
- विदेश मंत्री ने नेपाल की यह यात्रा भारत सरकार की ओर से अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधो को प्राथमिकता देने के क्रम में की.
- यात्रा के दौरान उन्होंने भारत-नेपाल संयुक्त अधिवेशन की नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे के साथ सह-अध्यक्षता की.
- यह संयुक्त अधिवेशन 23 वर्षों के अन्तराल के बाद आयोजित किया गया.
जकार्ता के राज्यपाल जोको विडोडो ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता
- राष्ट्रपति के चुनाव में जोको विडोडो को 53.15 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ.
- पूर्व जनरल प्राबोवो सुबिआंतो ने 46.85 प्रतिशत मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के चुनाव में कुल प्रतिशत 70.7 मतदान हुआ था.
- राष्ट्रपति पद के लिए ये सुबिआंतो की तीसरी दावेदारी थी.
संयुक्त राष्ट्र ने एंडिंग चाइल्ड मैरिज: प्रोग्रेस एंड प्रास्पेक्ट नामक रिपोर्ट जारी की
- 'एंडिंग चाइल्ड मैरिज: प्रोग्रेस एंड प्रास्पेक्ट' नामक रिपोर्ट वैश्विक संदर्भ में बाल-विवाह से संबंधित है.
- विश्व की हर तीसरी ‘बाल-वधु’ भारत से संबंधित है.
- दुनिया में भारत ऐसा 6वां देश है जहां बाल विवाह का सर्वाधिक प्रचलन है.
- विश्व की 42 प्रतिशत ‘बाल-वधु’ दक्षिण एशिया में निवास करती है.
अमेरिकी अभिनेता जेम्स गार्नर का निधन
- अमेरिकी अभिनेता जेम्स गार्नर का लॉस एंजिल्स में निधन हो गया.
- जेम्स गार्नर को ‘मर्फीज रोमांस’ में अपने किरदार के लिए ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
- जेम्स गार्नर को वर्ष 2005 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था.
- गार्नर को ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हेतु एम्मी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया.
प्रथम अश्वेत महिला ओलंपिक चैंपियन ‘एलिस कोचमैन’ का दक्षिण जॉर्जिया में निधन
- एलिस कोचमैन ने वर्ष 1948 के ‘लंदन ओलंपिक’ खेलों में ऊंची कूद स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था.
- उन्होंने कुल 1.68 मीटर की ऊंचाई नापी थी, जो कि तत्कालीन समय में ओलंपिक रिकॉर्ड बना.
- एलिस को वर्ष 1975 में अमेरिकी ‘ट्रैक एंड फील्ड हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया.
- वर्ष 2004 में उन्हें अमेरिकी ‘ओलंपिक हॉल ऑफ फेम’ की सूची में चुना गया.
ब्रिक्स देशों के 6वें शिखर सम्मेलन में ‘ब्रिक्स विकास बैंक’ की स्थापना की घोषणा की गई
- ‘ब्रिक्स विकास बैंक’ का मुख्यालय शंघाई (चीन) में स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
- ‘ब्रिक्स विकास बैंक’ का प्रथम अध्यक्ष भारत से होगा.
- इस बैंक’ हेतु 100 अरब अमेरिकी डॉलर की 'संचित कोष' का प्रावधान किया गया.
- इसका मुख्य उद्देश्य, ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना एवं विश्व बैंक और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पर निर्भरता कम करना है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति झी जिनपिंग से ब्राजील के फोर्टालेजा में मुलाकात की
- यह प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच पहली शिखर–सम्मेलन स्तर की बैठक थी.
- दोनों नेताओं के मध्य भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों के महत्व पर जोर दिया गया.
- चीन के राष्ट्रपति ने भारत को एशिया– प्रशांत आर्थिक सहयोग की नवंबर 2014 में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने दो प्राचीन सभ्यताओं के बीच पर्यटन और लोगों के बीच आपसी संबंधों में सुधार की आशा व्यक्त की.
भारतीय गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव ने अमेरिका में वर्ष 2014 का ‘जॉर्ज पोल्या’ पुरस्कार जीता
- निखिल श्रीवास्तव एडम डब्ल्यू. मार्कस और डेनियल ए. स्पीलमैन की तीन सदस्यीय टीम ने एक जटिल सवाल ‘केडिसन-सिंगर कंजेक्टर’ का हल निकाला.
- गणितज्ञ इस सवाल को आधी सदी से नहीं हल कर पा रहे थे.
- ‘कैडिसन-सिंगर कंजेक्टर’ को सबसे पहले वर्ष 1959 में ‘रिचर्ड कैडिसन’ और ‘इसाडोर सिंगर’ ने प्रस्तुत किया था.
पश्चिमी देशों से कृषि उत्पादों के आयात पर रूस का प्रतिबंध
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संकट के मुद्दे पर रूस पर प्रतिबंध लगाने वाले सभी देशों से कृषि उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.
- रूस पर प्रतिबंध प्रमुख रूप से अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए.
- पुतिन ने रूस की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पश्चिमी खाद्य निर्यात को अपना लक्ष्य बनाया.
- परिणामतः इससे अरबों डॉलर के व्यापार पर खतरा पैदा हो गया.
पूरी दुनिया में प्रथम विश्व युद्ध का शताब्दी वर्ष मनाया गया
- वेलिंगटन में ससंद के मैदान में शताब्दी समारोह आयोजित करने वाला न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश बना.
- प्रथम विश्व युद्ध 28 जुलाई 1914 को शुरू हुआ था और 11 नवंबर 1918 को ख़त्म हुआ.
- इस युद्ध में 135 देशों ने हिस्सा लिया और 15 मिलियन से अधिक लोग मारे गए.
- प्रथम विश्व युद्ध में 70 मिलियन से भी अधिक सेना के जवानों (60 मिलियन यूरोपीय) ने भाग लिया था.
हंगरी की ओलंपिक भाला चैंपियन एंजेला नेमथ का निधन
- एंजेला नेमथ ने मेक्सिको में वर्ष 1968 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में 60.36 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक जीती थी.
- थ्रोइंग स्पर्धा में ओलंपिक खिताब जीतने वाली वह हंगरी की एकमात्र महिला हैं.
- एंजेला नेमथ ने वर्ष 1969 में एथेंस में यूरोपीय खिताब जीती थी.
- एंजेला नेमथ को वर्ष 1968 और 1969 में ‘हंगेरीयन स्पोर्ट्स वूमैन ऑफ द ईयर’ नामित किया गया.
साइबर सुरक्षा और हरित आईसीटी पर भारत और जापान ने परस्पर सहयोग का निर्णय लिया
- दोनों देश पाँच विभिन्न परियोजनाओं में सहयोग करेंगे.
- ये पाँच परियोजनाएँ हरित आईसीटी, साइबर सुरक्षा सहयोग, आपदा प्रबंधन के लिए आईसीटी(आईसीटी4डीएम),सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों के लिए आईसीटी एप्लीकेशन, (प्रैक्टिस) है.
- वर्ष 2015 से इन संयुक्त परियोजनाओं के क्रियान्वयन की शुरूआत हो जाएगी.
करप्शन पर्सेप्सन इंडैक्स 2014 का बीसवाँ संस्करण जारी
- इस सूची में 175 देशों के सार्वजनिक क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार के स्तर को मापा जाता है.
- 38 अंकों के साथ भारत 175 देशों की सूची में 85वें स्थान पर है.
- शून्य से सौ अंकों के स्केल पर बनाई गई इस सूची में दो तिहाई से ज्यादा देश 50 से कम अंकों के नीचे आते हैं.
- इस सूची में डेनमार्क 92 अंकों के साथ शीर्ष पर है.
दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल छात्रा रोलेन स्ट्रॉस ने विश्व सुंदरी 2014 का खिताब जीता
- हंगरी की एडिना कलक्सर को उप विजेता घोषित किया गया.
- इस प्रतियोगिता में अमेरिका की एलिजाबेथ सैफ्रिट तीसरे स्थान पर रहीं.
- पूर्वी लंदन के ग्रांड फिनाले में 22 वर्षीय रोलेन स्ट्रॉस ने 121 देशों की प्रतिभागियों को पराजित किया.
- वर्ष 2013 की विश्व सुंदरी फिलीपींस की मेगन यंग ने स्ट्रॉस को ताज पहनाया.
- विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली मिस इंडिया 2014 कोयल राणा को 10वां स्थान मिला.
'द लंच बॉक्स' क्रिटिक्स एसोसिएशन पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चयनित
- 18वें वार्षिक टोरंटो फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में भारतीय फिल्म 'द लंचबॉक्स' का चयन किया गया.
- भारतीय निर्देशक रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म वर्ष 2013 में रिलीज हुई.
- 'द लंच बॉक्स' एकमात्र ऎसी फिल्म रही जिसने यह पुरस्कार जीता.
Sports
जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराकर फीफा फुटबॉल विश्व कप 2014 जीता
- फीफा विश्व कप-2014 का फाइनल मैच ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के माराकाना में खेला गया.
- फाइनल में एकमात्र गोल अतिरिक्त समय के दौरान मारियो गोत्जे द्वारा किया गया.
- यह जर्मनी का चौथा फीफा विश्व कप है.
- ब्राजील के नाम सर्वाधिक बार (5 विश्व कप) विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड है.
- फीफा विश्व कप-2014 में 32 देशों ने भाग लिया था.
सुमित मलिक से स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया
- लूसोफोनिया खेल-2014 की पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित मलिक से उनका पदक वापस ले लिया गया.
- इसका कारण सुमित मलिक द्वारा लूसोफोनिया खेलों में अवैध रूप से भाग लेना रहा.
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (एनएडीए– नाडा) देश में होने वाली सभी प्रकार के खेलों में डोपिंग कंट्रोल प्रोग्राम को बढ़ावा देने, उसके समन्वय और निगरानी के लिए जिम्मेदार है.
- नाडा का विजन है– भारत में डोप मुक्त खेल.
सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक-2014 का समापन
- इस बार मेजबान रूस 13 स्वर्ण 11 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
- इससे पहले वर्ष 2010 में कनाडा के वैंकुवर में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ था.
- शीतकालीन ओलंपिक खेलों-2018 का आयोजन दक्षिण कोरिया के केप्योंगचांग में प्रस्तावित है.
- सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक में भारत की ओर से तीन एथलीटों ने क्वालीफाई किया.
हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीता
- विश्व की दूसरी नंबर की एयर पिस्टल निशानेबाज हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं के 10 माटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता का रजत पदक जीता.
- इस जीत के साथ लुधियाना (पंजाब) की 24 वर्षीय हिना सिद्धू विश्व कप में सबसे अधिक पदक जीतने वाली भारतीय पिस्टल शूटर बन गई हैं.
- प्रतियोगिता का स्वर्ण पद बुल्गारिया की निशानेबाज और लंदन ओलंपिक 2012 की फाइनलिस्ट 28 वर्षीया एनटोनेटा बोवेना ने जीता.
अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रमंडल खेल-2014 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
- भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रमंडल खेल-2014 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
- इस स्पर्धा का रजत पदक बांग्लादेश के अब्दुल्लाह बाकी ने जबकि कांस्य पदक इंग्लैंड के डेनियर रिवर्स ने जीते.
- अभिनव बिंद्रा का जन्म देहरादून में हुआ था परन्तु वह चंडीगढ, पंजाब में रहते हैं.
- वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें.
जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नुएर को जर्मनी का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
- इनका चयन "यू गोव" नामक संस्था द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में जर्मन नागरिकों द्वारा किया गया.
- थॉमस मुलर 18 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
- मैनुएल नुएर को वर्ष 2014 के फीफा फ़ुटबाल विश्व कप में गोल्डन ग्लव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- जर्मनी ने अर्जेटीना को 1-0 से हराकर फ़ुटबाल विश्व कप-2014 (चौथी बार) का खिताब जीता.
महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा तेलंगाना की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
- तेलंगाना राज्य सरकार ने सानिया मिर्जा को राज्य का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया.
- इसका उद्देश्य राज्य के प्रति पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाना है.
- तेलंगाना भारत का 29वां राज्य है.
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सानिया मिर्जा को आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की प्रशिक्षण एवं तैयारी हेतु एक करोड़ रूपए की सहायता राशि भी प्रदान की.
ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिक ने कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2014 का ख़िताब जीता
- बर्नार्ड टोमिक ने फाइनल मैच में गत चैम्पियन क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को पराजित किया.
- इससे पहले बर्नार्ड टोमिक ने वर्ष 2013 में सिडनी इंटरनेशनल का खिताब जीता था.
- कोलंबिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट एक पेशेवर पुरुष टेनिस टूर्नामेंट हैं, जो बोगोटा, कोलंबिया में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.
- यह टूर्नामेंट वर्ष 2013 से आयोजित किया जा रहा है.
स्पेन के मिडफील्डर जावी हर्नांडेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया
- जावी हर्नांडेज़ ने 133 बार अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और कुछ प्रमुख मैचों को जीतने में टीम की मदद की.
- जावी हर्नांडेज़ ने वर्ष 2000 में नीदरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की.
- वह ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली स्पेन टीम के सदस्य थे.
- जावी हर्नांडेज़ को यूरोपीय चैम्पियनशिप-2008 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में नामित किया गया था.
संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान खुर्रम खान एक दिवसीय मैचों में शतक लगाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए.
- उन्होंने दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शताक बनाया जिसके कारण अफगानिस्तान यह मैच जीत गया.
- यह सफलता उन्हें 43 वर्ष एवं 162 दिन की उम्र में मिली
- उन्होंने सनथ जयसूर्या के कीर्तिमान को तोड़ा.
- सनथ जयसूर्या ने 39 वर्ष की उम्र में वर्ष 2009 में भारत के खिलाफ 109 रन बनाए थे.
रियो ओलंपिक और पैरालंपिक खेल 2016 का मस्कट्स विनिसिस और टाम
- रियो ओलंपिक और पैरालंपिक खेल 2016 के मस्कट को क्रमशः विनिसिस और टाम नाम दिया गया.
- ये नाम ब्राजील के संगीतकार और साझेदार विनिसस डे मोरेज और टाम जोबिम के सम्मान में दिए गए हैं.
- मस्कट विनिसिस एक पीले रंग की बिल्ली के समान है और ब्राजील के सघन वनों का प्रतिनिधित्व करती है.
- टाम एक नीले और हरे रंग की पत्तियों वाली आकृति है जो इसके शीर्ष भाग को ढंकती है और देश की विविध व समृद्ध वनस्पतियों को प्रस्तुत करती है.
भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने पहली बार ‘लंदन क्लासिक’ का खिताब जीता
- इस प्रतियोगिता में पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराया.
- लंदन क्लासिक से दो सप्ताह पहले आनंद को विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में नार्वे के मैगनस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पडा था.
- अमेरिका के हिकारु नकामुरा छह अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे.
जर्मनी ने वर्ष 2014 का चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी खिताब जीता
- भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया.
- यह जर्मनी का 10वां चैंपियंस ट्रॉफी खिताब था.
- जर्मनी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वर्ष 2007 में जीता था.
- तीसरे स्थान और कांस्य पदक के लिए विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया.
Scince and Envo
प्रयोगशाला में कृत्रिम अंडाणु और शुक्राणु बनाए जाने की घोषणा
- कैंब्रिज विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) और इजरायल के विजमैन इंस्टिट्यूट (संस्थान) के वैज्ञानिकों के एक दल ने प्रयोगशाला में कृत्रिम अंडाणु और शुक्राणु बनाने में कामयाबी हासिल की
- इस शोध के तहत वैज्ञानिकों ने मानव भ्रूण के स्टेम सेल (स्टेम कोशिका) से सफलतापूर्वक मौलिक जर्म सेल (पीजीसी) बनाया.
- शोध के नेतृत्व कर्ता प्रोफेसर अजीम सुरानी और उनके साथियों ने ऐसे जीन एसओएक्स 17 की पहचान की, जो मानव स्टेम सेल के पीजीसी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
- इस प्रयोग में पाया गया कि चूहों और मनुष्य के बीच भ्रूण के विकास में कुछ अंतर है. इसलिए चूहों पर की गई किसी खोज को उसी रूप में मानव पर दोहराना संभव नहीं होता.
यूरोपीय अंतरिक्ष मिशन रोसेटा विज्ञान पत्रिका द्वारा वर्ष 2014 की मुख्या घटना के रूप में नामित.
- यूरोपीय अंतरिक्ष मिशन रोसेटा को 19 दिसंबर 2014 को विज्ञान पत्रिका द्वारा वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक घटना के रूप में नामित किया गया.
- रोबॉटिक अंतरिक्ष यान रोसेटा का लैंडर मॉड्यूल 'फिलाय' किसी धूमकेतु पर पहली बार लैंडिंग करने में कामयाब हो गया.
- इस लैंडर को रोसेटा यान के जरिए धूमकेतु पर उतारा गया है.
- इसका अध्ययन करके धरती की उत्पत्ति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सकेगी
वैश्विक पर्यावरण निष्पादन सूचकांक-2014 में भारत को 155वां स्थान प्राप्त हुआ
- भारत को पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के समाधान के अपने प्रयासों में सूचकांक-स्कोर 31.23 पॉइंट्स के साथ 178 देशों में से 155वां स्थान प्राप्त हुआ.
- वैश्विक पर्यावरण निष्पादन सूचकांक में चीन को 118वां, पाकिस्तान को 148वां और नेपाल को 139वां स्थान प्राप्त हुआ.
- ब्रिक्स देशों में से दक्षिण अफ्रीका को 72वां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि रूस 73वें, ब्राजील 77वें और चीन 118वें स्थान पर रहा.
- सर्वोच्च ईपीआई वाला देश स्विट्जरलैंड है, जिसके बाद लग्जमबर्ग, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और चेक रिपब्लिक आते हैं.
उर्वरीकरण वैश्विक चारागाह पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हानिकारक
- खेती और उद्योगों में उर्वरकों के इस्तेमाल से वैश्विक चारागाह पारिस्थितिकी तंत्र (ग्लोबल ग्रासलैंड इकोसिस्टम) पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
- यह निष्कर्ष लैंसेस्टर विश्वविद्यालय और मिनेसोटा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय टीम के अध्ययन से निकला गया.
- प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र पौधों के कम समकालिक विकास के कारण अधिक स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र बनाता है.
- टीम ने उर्वरकों का प्रभाव पांच महाद्वीपों के 41 अलग– अलग साइटों पर आकलन किया.
डॉ. हेमंत थत्ते अंगों की रक्षा करने वाले एसओएमएएच नामक घोल का विकास किया
- डॉ. हेमंत थत्ते ने 21-रासायनों का एक घोल विकसित किया.
- इसका नाम एसओएमएएच (SOMAH) नामक रखा गया.
- यह घोल प्रत्यारोपण से पहले एक सप्ताह तक के लिए एक दान अंग की रक्षा कर सकता है.
- संस्कृत में इस घोल का मतलब अमरत्व का अमृत है.
सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया गया
- भारत ने यह परीक्षण ओडिशा तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) प्रक्षेपण परिसर -3 से 21 फ़रवरी 2014 को किया.
- आकाश का विकास भारत में हुआ है और यह सभी मौसम में सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की (एसएएम) मिसाइल है.
- यह बहु दिशा और बहु लक्ष्य क्षेत्र रक्षा प्रदान करती है.
- मिसाइल को एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया गया है.
भारतीय डॉक्टर हरमिंदर दुआ ने कॉर्निया की नई परत खोजी
- यूनिवर्सिटी ऑफ नौटिंघम के भारतीय डॉक्टर हरमिंदर दुआ ने मानव कॉर्निया में एक नई परत की खोज वर्ष 2014 में की.
- इस नई परत का नाम 'दुआज लेयर (दुआ की परत) रखा गया.
- यह परत आंखों में द्रव के प्रवाह को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
- इस खोज से ग्लूकोमा (मोतियाबिंद) के इलाज में मदद मिलने की संभावना है.
7000 वर्ष पुरानी सभ्यता को दर्शाने वाले प्राचीन गुफाओं की आंध्र प्रदेश में खोज
- शोधकर्ता के रामकृष्ण रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के अक्कापल्ली में पांच गुफाओं के एक ऐसे समूह की खोज की जिसमें प्राचीन मानव रहता था.
- इस प्राचीन स्थल को आंध्रप्रदेश के दो स्थलों-केत्तावरम एवं चिंताकुंता का समकालीन माना जाता है.
- वहां पर पाई गई प्राचीन कलाकृतियां 7000 वर्ष के पहले की सभ्यता और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं.
- इन पांच गुफाओं में से तीन गुफाएं प्राकृतिक और दो चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं.
सौरमंडल के बाहर एक नए ग्रह ‘केपलर-421बी’ की खोज की गई
- अमेरिका के खगोलविदों ने सौरमंडल के बाहर एक ‘केपलर-421बी’ नामक ग्रह (एक्सोप्लेनेट) की खोज की.
- यह ग्रह अपने तारे ‘केपलर-421’ की एक परिक्रमा 704 दिनों में पूरी करता है, जो कि अब तक ज्ञात किसी ‘एक्सोप्लेनेट’ का सबसे बड़ा परिक्रमा काल है.
- इस ग्रह का तारा ‘केपलर-421’ धरती से करीब 1000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर तारामंडल ‘लायरा’ की दिशा में स्थित है.
- ‘एक्सोप्लेनेट’ वे ग्रह होते हैं, जो कि हमारे सौर मंडल के बाहर किसी अन्य तारे की परिक्रमा करते हैं.
फेफड़े के कैंसर को रोकने में सहायक जीन की खोज की गई
- इस जीन का नाम ‘डीआईएक्सडीसी-1’(DIXDC-1) रखा गया.
- इस जीन को कैलिफोर्निया स्थित ‘साल्क इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी स्टडीज’ के शोधकर्ताओं के एक समूह ने खोजा.
- ‘डीआईएक्सडीसी-1’, जीन फेफड़े के कैंसर को शरीर के अन्य भागों में फैलने से रोकने हेतु जिम्मेदार है.
- ‘डीआईएक्सडीसी-1’ जीन एक अन्य कैंसर संकेतक जीन ‘एलकेबी-1’ से संकेत प्राप्त करता है और कैंसर में वृद्धि को रोकता है.
छत्तीसगढ़ में एलियंस और यूएफओ वाले प्रागैतिहासिक कालीन शैल चित्र मिले
- छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिला के चारामा क्षेत्र की गुफाओं में प्रागैतिहासिक काल के शैल चित्र मिले हैं जिनमें एलियंस और यूएफओ दर्शाए गए हैं.
- प्राथमिक डेटिंग के अनुसार ये तस्वीरें कम–से–कम दस हजार वर्ष पुरानी हैं.
- यह गुफा पुरातत्वविद जेआर भगत की अगुआई में खोजी गयी थी.
- तस्वीरें प्राकृतिक रंगों से बनाई गई हैं.
अमेरिका की दवा कंपनी मैप बायोफार्मास्युटिकल ने इबोला के लिए ‘जेड मैप’ नामक दवा बनाई
- अमेरिका की दवा कंपनी मैप बायोफार्मास्युटिकल ने इबोला से ग्रस्त व्यक्तियों के इलाज के लिए ‘जेड मैप’ (ZMapp) नामक दवा पेश की.
- ‘जेड मैप’ मैप बायोफार्मास्युटिकल और कनाडा की कंपनी डिफाइरस (Defyus) द्वारा उत्पादित दवाओं का कॉकटेल है.
- यह दवा सबसे पहले अमेरिका के दो डॉक्टरों केंट ब्रैंट्ली और नैंसी राइटबो को दिया गया.
- ‘जेड मैप’ (ZMapp) दवा का परीक्षण अभी तक केवल बंदरों पर ही किया गया है.
रूस ने नई पीढ़ी की जीएलओएनएएसएस-के नेविगेशन सैटेलाइट शुरू की
- इस सैटेलाइट को सोयज़-2.1बी कैरियर रॉकेट से भेजा गया.
- ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम सैटेलाइट(जीएलओएनएएसएस) की यह पाँचवी सैटेलाइट है.
- जीएलओएनएएसएस सैटेलाइट पहली बार 26 फरवरी 2011 को भेजी गई थी.
- रीस की जीएलओएऩएएसएस संयुक्त राज्य अमेरिका की ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम(जीपीएस) के तर्ज पर बनी है.
भारत ने जीएसएलवी-मार्क3 का सफल परीक्षण किया
- भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) ने अब तक के अपने सबसे वजनी व नवीनतम पीढ़ी के रॉकेट भू-स्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान-मार्क3 (जीएसएलवी-मार्क3) का परीक्षण 18 दिसंबर 2014 को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से किया.
- यह रॉकेट अपने साथ प्रायोगिक क्रू मॉड्यूल भी लेकर गया, जो मानवरहित है.
- जीएसएलवी-मार्क3, 630 टन वजनी और 43.43 मीटर लंबा रॉकेट है.
- जीएसएलवी-मार्क3 के परियोजना निदेशक इसरो के वैज्ञानिक एस. सोमनाथ हैं.
Eco and Corpo
एनसीडीईएक्स ने कमोडिटी बाजार के लिए व्यापक बचाव नीति पेश करने की घोषणा की
- नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड ने कमोडिटी बाजारों के लिए व्यापक बचाव नीति शुरु करने की घोषणा की.
- इस नीति से कमोडिटी व्यापार का जोखिम प्रबंधन आसान, सरल और सुलभ हो जाएगा.
- विनिमय मंच पर लाभ सीमाओं की प्रक्रियाओँ और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है.
एनसीडीईएक्स ने कमोडिटी बाजार के लिए व्यापक बचाव नीति पेश करने की घोषणा की
- नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड ने कमोडिटी बाजारों के लिए व्यापक बचाव नीति शुरु करने की घोषणा की.
- इस नीति से कमोडिटी व्यापार का जोखिम प्रबंधन आसान, सरल और सुलभ हो जाएगा.
- विनिमय मंच पर लाभ सीमाओं की प्रक्रियाओँ और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है.
- एनसीडीईएक्स भारत का एक मात्र कमोडिटी एक्सचेंज है जिसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों द्वारा प्रमोट किया जाता है.
रक्षा क्षेत्र में एफडीआई को 26% से बढ़ाकर 49% करने की केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 26% से बढ़ाकर 49% करने की मंजूरी दी.
- यह कदम घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
- रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मंजूरी मार्ग के द्वारा किया जाना है.
- रक्षा क्षेत्र में निवेश की मंजूरी विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा दी जाएगी.
आरबीआई ने भारत बिल भुगतान प्रणाली के कार्यान्वयन हेतु दिशा-निर्देश का मसौदा जारी किया
- भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीपीपीएस) कहीं भी कभी भी बिल भुगतान प्रणाली, के कार्यान्वयन के लिए दिशा-निर्देश का मसौदा जारी किया.
- प्रस्तावित मसौदे में बीबीपीएस के परिचालन संबंधी बुनियादी जरूरतों का वर्णन किया गया है.
- भारत बिल भुगतान प्रणाली का उद्देश्य देश भर में एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली को कार्यान्वयन करना है.
- यह ग्राहकों को एजेंटों के द्वारा बिलों के भुगतान करने का अधिकार प्रदान करेगा.
न्यू इंडिया इंश्योरेंस ने सबसे सस्ती टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की
- यह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी व्यक्तिगत पॉलिसी और फैमिली फलोटर प्लान के तौर पर बेची जायेगी.
- इस बीमा योजना के तहत अत्यंत गंभीर और कम गंभीर बीमारियाँ आएगी.
- इस बीमा योजना में अस्पताल से इतर अन्य खर्चों को भी शामिल किया जायेगा.
- सालाना 3,500 रूपये के प्रीमियम पर 44 वर्ष तक की उम्र वाले व्यक्ति 15 लाख रूपये से 20 लाख रूपये तक के अस्पताल-खर्च के वहन का लाभ उठा सकते हैं.
भारत सरकार ने सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए ‘मिशन इन्द्रधनुष’ शुरू किया
- इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2020 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, जिन्हें सात बीमारियों से लड़ने के टीके नहीं लगाये गए हैं या आंशिक रूप से लगाये गये हैं.
- ये सात बीमारियां-डिफ्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हैपेटाइटिस-बी हैं.
- इस मिशन के पहले चरण में इसे 201 जिलों और दूसरे चरण में 297 जिलों में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है.
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी 2015 से जून 2015 तक टीकाकरण के चार विशेष अभियान चलाये जानें हैं.