न्यूयॉर्क सिटी स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी में 16 अप्रैल 2018 को वर्ष 2018 के पुलित्ज़र पुरस्कारों की घोषणा हुई.
इस वर्ष के पब्लिक सर्विस के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के पत्रकारों जोडी केंटोर तथा मैगन ट्वोही की रिपोर्ट तथा ‘द न्यूयॉर्कर’ के पत्रकार रोनन फेरो को उनकी रिपोर्टिंग के लिए संयुक्त रूप से दिया गया.
दोनों ही समाचार पत्रों ने धनाड्य तथा ऊँचे रसूख वाले यौन अपराधियों का पर्दाफाश किया था जिसमें हॉलीवुड के बेहद प्रभावशाली फिल्म निर्माता हार्वी विंस्टीन का नाम प्रमुख रूप से शामिल है. उनके इस खुलासे से ही विश्व भर में #मी टू अभियान ने जोर पकड़ा तथा कार्यक्षेत्र पर होने वाले लैंगिक अपराधों के प्रति लोगों को मुखर किया.
इसके अतिरिक्त, इस वर्ष, रायटर्स ने दो श्रेणियों में पुलित्ज़र पुरस्कार जीता. पहला, ‘अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग’ श्रेणी में फिलीपिंस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते द्वारा ड्रग्स के खिलाफ छेड़ी गई जंग के लिए तथा दूसरा ‘फीचर फोटोग्राफी’ श्रेणी में रोहिंग्या विवाद की कवरेज के लिए उसे पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया.
पत्रकारिता के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार 2018 के विजेताओं की सूची
श्रेणी | विजेता | कार्य |
पब्लिक सर्विस | जोडी केंटोर तथा मैगन ट्वोही की रिपोर्टिंग पर न्यूयॉर्क टाइम्स को तथा रोनन फेरो की रिपोर्टिंग पर द न्यूयॉर्कर को. | धनाड्य तथा ऊँचे रसूख वाले यौन अपराधियों का पर्दाफाश करने के लिए जिसमें फिल्म निर्माता हार्वी विंस्टीन भी थे. |
ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टिंग | स्टाफ ऑफ़ द प्रेस डेमोक्रेट, सांटा रोसा, कैलिफ़ोर्निया | सांटा रोसा में ऐतिहासिक वाइल्डफायर के लिए. |
खोजी पत्रकारिता
| स्टाफ ऑफ़ वाशिंगटन पोस्ट
| एक उम्मीदवार द्वारा किशोरियों के साथ किये गये यौन अपराधों का पर्दाफाश जिसके चलते अलाबामा में सीनेट के उम्मीदवार के चयन का तरीका ही बदल गया. |
व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग
| एरिज़ोना रिपब्लिक एवं यूएसए टुडे नेटवर्क के स्टाफ को. | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिज्ञा के तहत मेक्सिको बॉर्डर पर बनाई जाने वाली दीवार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में टेक्स्ट, विडियो, पोडकास्ट तथा वर्चुअल रियलिटी के लिए. |
स्थानीय रिपोर्टिंग
| स्टाफ ऑफ़ सिनसिनाती इन्क्वायरर
| सात दिवस तक प्रसारित होने वाली स्टोरी एवं विडियो जिसने सिनसिनाती की ड्रग महामारी द्वारा परिवारों एवं समुदायों को तबाह होते दिखाया. |
राष्ट्रीय रिपोर्टिंग
| स्टाफ ऑफ़ द न्यूयॉर्क टाइम्स एंड द वाशिंगटन पोस्ट | वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के दौरान रूस की भूमिका और ट्रम्प के चुनावी अभियान से इसके कनेक्शन के बारे में रिपोर्टिंग जिसने देश को एक समझ प्रदान की. |
अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग
| रायटर्स स्टाफ
| फिलिपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते द्वारा ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के बहाने सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या का खुलासा करने के लिए. |
फीचर राइटिंग | रशेल कादज़ी, स्वतंत्र पत्रकार, जीक्यू
| चार्लीस्टोन स्थित चर्च में नौ लोगों की हत्या करने वाले डिलन रूफ का चित्रण करने के लिए |
आलोचना
| न्यूयॉर्क मैगज़ीन के जेरी साल्ट्स
| अमेरिका में विज़ुअल आर्ट के प्रति अपना स्वतंत्र मत रखने हेतु |
संपादकीय लेख
| द डेस मोइन्स रजिस्टर की एंडी डोमिनिक | मेडिकेड प्रशासन के प्राइवेटाइजेशन के कारण इओवा के नागरिकों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की जांच हेतु. |
ब्रेकिंग न्यूज़ फोटोग्राफी
| द डेली प्रोग्रेस के रयान केली, चार्लोट्सविल | कार से लोगों को टक्कर मारते हुए ली गई फोटो.
|
फीचर फोटोग्राफी
| स्टाफ ऑफ़ रायटर्स
| म्यांमार में रोहिंग्या विवाद के दौरान ली गई फोटो |
इन पुरस्कारों में रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, आलोचना और कॉमेंटरी समेत 14 श्रेणियों के लोगों को सम्मानित किया गया, वहीं कला के क्षेत्र में भी फिक्शन, ड्रामा और म्यूजिक से जुड़े लोगों को पुलित्जर से सम्मानित किया गया. अमेरिकी रैपर और गीतकार केंड्रिक लैमर ने अपनी एल्बम 'डैम' के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता है. पत्रकारिता के लिए पहला पुरस्कार 1917 में दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation