जर्मनी के कार्लस्रुहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने सात सौ डीवीडी के डाटा (26 टेराबाइट डाटा) को एक सिंगल लेजर फाइबर-ऑप्टिक केबल (single laser optical fiber cable) के जरिए एक सेकेंड में ट्रांसफर किया. यह अब तक का सबसे तेज डाटा ट्रांसफर (Fastest Data Transfer) है. जर्मनी के कार्लस्रुहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने फास्ट फोरियर ट्रांसफॉर्म तकनीक के जरिए तीन सौ रंगों के प्रकाश को एक सिंगल लेजर बीम में अलग-अलग किया जिसके प्रत्येक बीम में कुछ डाटा था. फिर इस डाटा को एक सेकेंड में ट्रांसफर कर दिया.
जर्मनी के कार्लस्रुहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक दल के प्रमुख वोल्फगेंग फ्रूड और उनकी टीम की यह शोध जर्नल नेचर फोटोनिक्स (journal Nature Photonics) के मई 2011 के चौथे सप्ताह में प्रकाशित की गई. ज्ञातव्य हो कि इससे पहले भी 100 टेराबाइट डाटा को एक सेकेंड में ट्रांसफर करने में सफलता हासिल की जा चुकी है, मगर तब उसमें 370 लेजर का इस्तेमाल किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation