नई दिल्ली में 31 मार्च 2017 को न्यू डेवलपमेंट बैंक की दूसरी वार्षिक बैठक शुरु हो गई. यह बैठक तीन दिनों तक, यानि 2 अप्रैल 2017 तक चलेगी.
बैठक की मुख्य बातें हैं:
• मुख्य घटनाः 1 अप्रैल 2017 को एनडीबी के दूसरे वार्षिक बैठक का उद्घाटन समारोह नई दिल्ली के ताट पैलेस होटल में आयोजित किया जाएगा.
• इसके बाद सांस्कृतिक समारोह, एनडीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की दूसरी वार्षिक बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
• सेमिनारः पहला सेमिनार "फाइनैंसिंग सस्टेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास का वित्त पोषण)" विषय के तहत आयोजित किया जाएघा. इसमें वित्तपोषण खास कर टिकाऊ बुनियादी ढांचे में सरकारों की भूमिका को बताया जाएगा.
• दूसरा सेमिनार "शहरी नियोजन और टिकाऊ संरचनात्मक विकास" विषय के तहत आयोजित किया जाएगा.
• सेमिनार के दौरान, प्रतिभागी इस बात पर गौर करेंगें कि शहरी विकास किस प्रकार लोगों के जीवन में सुधार ला सकता है.
न्यू डेवलपमेंट बैंक के बारे में:
• न्यू डेवलपमेंट बैंक का गठन ब्रिक्स, अन्य उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं एवं विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे और टिकाऊ विकास परियोजनाओं के वित्त पोषण के उद्देश्य के साथ किया गया था.
• बैंक अन्य बहुपक्षीय विकास संस्थानों के प्रयासों को सफल बनाने की कोशिश करता है. और साथ ही यह बहुपक्षीय एवं राष्ट्रीय विकास बैंकों के साथ– साथ अन्य संस्थानों एवं बाजार के खिलाड़ियों के साथ वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय भागीदारी स्थापित करने की कोशिश करता है.
• एनडीबी का लक्ष्य गुणवत्ता से समझौता किए बगैर तेज, लचीला और कुशल बनना है.
• सदस्य देशों एवं ग्राहकों की मांगों को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए बैंक अलग– अलग प्रकार के वित्तीय साधनों का प्रयोग करता है.
• आईसीआईसीआई बैंक के भूतपूर्व चेयरपर्सन के वी कामत बैंक के प्रेसिडेंट हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation