35वें राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी 2015 को केरल के तिरुवनंतपुरम में संपन्न हुए. 13 फरवरी 2015 को खेलों के अंतिम दिन केरल ने पाँच स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और चार कांस्य पदक जीते.
35वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह तिरुवनंतपुरम के करीयवेट्टम स्थित ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति पी सदाशिवम मुख्य अतिथि थे. समापन समारोह में ‘भारत की नदियां’ शीर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा.

पदक तालिका
स्वर्ण रजत कांस्य कुल
सेना 91 33 35 159
केरल 54 48 60 162
हरियाणा 40 40 27 107
महाराष्ट्र 30 43 50 123
पंजाब 27 34 32 93
35वें राष्ट्रीय खेलों में 1334 पदक प्रदान किए गए जिसमें 405 स्वर्ण, 406 रजत और 523 कांस्य पदक शामिल थे. सेना ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय खेलों में लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान का रिकॉर्ड बनाया. सेना ने राजा भालेद्रं सिंह ट्राफी जीत ली.
36वें राष्ट्रीय खेल वर्ष 2016 में गोवा में आयोजित किए जाएंगें. 34वें राष्ट्रीय खेल वर्ष 2011 में झारखंड में आयोजित किए गए.
35वें राष्ट्रीय खेलों के बारे में
35वें राष्ट्रीय खेल 31 जनवरी 2015 से 14 फ़रवरी 2015 तक केरल में आयोजित किए गए. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने तिरुवनंतपुरम के करीयवेट्टम स्थित ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 35वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे.
राष्ट्रीय खेलों की 33 स्पर्धोओं को राज्य के सात जिलों में 30 स्थानों पर आयोजित किया गया. पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन एक से अधिक जिलों में किया गया.
शुभंकर: ग्रेट हार्नबिल, या ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल, केरल का राज्य पक्षी
सद्भभावना राजदूत : सचिन तेंदुलकर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation