45वां भारतीय श्रम सम्मेलन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 18 मई 2013 को सम्पन्न हुआ. इस दो दिवसीय सम्मेलन में श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और पेंशन की गारंटी देने का संकल्प पारित किया गया. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा यह सम्मेलन 17 और 18 मई 2013 को आयोजित किया गया.
45वें भारतीय श्रम सम्मेलन में राज्य सरकारों के श्रम मंत्रियों, केंद्रीय मजदूर संघों के नेता, नियोक्ताओं के प्रतिनिधि तथा केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के लिए सेवा शर्तों, वेतन और सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया.
इसके अलावा सम्मेलन में आंगनबाड़ी, मध्यान्ह भोजन, आशा, सर्व शिक्षा अभियान जैसे केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में कार्यरत श्रमिकों की सेवा शर्तों, मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई. छोटे-मोटे व्यवसाय कर जीविकोपार्जन करने वाले छोटे व्यवसाईयों सहित सभी वर्ग के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और उन्हें सुनिश्चित पेंशन प्रदान करने के विषय पर भी विचार किया गया. सम्मेलन में सूक्ष्म और लघु उद्यमों में श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के विभिन्न पहलूओं पर भी चर्चा हुई. रोजगार के अधिकाधिक अवसर पैदा करने और कार्यस्थलों पर श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने जैसे विषयों पर देश भर से जुटे श्रम प्रतिनिधि सम्मेलन में अपने विचार रखे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation