देश भर के छात्रों के बीच में से चुने गए 6 सदस्य भारतीय दल ने 54वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में 2 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीते. 54वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड (आईएमओ) का आयोजन कोलंबिया स्थित सान्ता मार्टा में 18 से 28 जुलाई 2013 तक किया गया.
प्रतिभागी विद्यार्थियों के दल को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) के अंतर्गत होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (एचबीसीएसई ) द्वारा प्रायोजित किया गया. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 97 देशों से 528 छात्रों ने भागीदारी की.
54वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में भारत के लिए पदक जीतने वालों की सूची
रजत पदक- सांगिक साहा (कोलकाता, पश्चिम बंगाल) और शुभम सिन्हा (नई दिल्ली)
कांस्य पदक- पल्लव गोयल (छत्तीसगढ़), प्रणव नूती (हैदराबाद-आंध्र प्रदेश) और अनिश प्रसाद सेवेकरी (पूणे-महाराष्ट्र)
अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलम्पियाड (International Mathematical Olympiad)
• अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलम्पियाड (IMO) छात्रों के लिए वार्षिक छह-प्रशन, 42-बिंदु गणितीय ओलंपियाड हैं.
• प्रथम आईएमओ वर्ष 1959 में रोमानिया में आयोजित किया गया था.
• इसे वर्ष 1980 में छोड़कर, सालाना आयोजित किया गया.
• आईएमओ में लगभग 100 देशों की टीम भाग लेती हैं, प्रत्येक टीम में अधिकाधिक 6 छात्र, एक टीम नेता, उप नेता व प्रेक्षक होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation