भारतीय रेल ने 10 अक्टूबर 2014 को अपना 59वां वार्षिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार 2014 समारोह आयोजित किया. केंद्रीय रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने 132 रेल कर्मियों को देश के लिए उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया. पुरस्कार समारोह बंगलौर में आयोजित किया गया और डीवी सदानंद गौड़ा मुख्य अतिथि थे. केंद्रीय रेल मंत्री ने हरीश कंवर को राष्ट्रीय रेल पुरस्कार से सम्मानित किया. रीश कंवर रेलवे बोर्ड में उप निदेशक है.
हरीश कंवर को पीरपंजाल सुरंग के निर्माण में योगदान दिया है.
रेलमंत्री ने टैफिक ट्रांसपोर्टेशन एवं स्वास्थ्य प्रबंधन पुरस्कार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर को प्रदान किया. इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 कर्मचारियों एवं 1 अधिकारी को रेलमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाने वाले अधिकारी वर्ग में मनीष सदानंद बापट, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, भिलाई शामिल थे.
पीरपंजाल रेलवे सुरंग सुरंग के बारे में
पीरपंजाल रेलवे सुरंग या बनिहाल रेलवे सुरंग भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बनिहाल शहर के उत्तर में मध्य हिमालय की पीर पंजाल रेंज में स्थित 11.215 किमी रेलवे सुरंग है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation