7 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस
प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO: World Health Organisation) द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2011 के लिए रोगाणुरोधी प्रतिरोध: आज कार्रवाई नहीं, कल इलाज नहीं (Antimicrobial resistance: no action today, no cure tomorrow) थीम रखा गया. रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial resistance) को औषध प्रतिरोध (Drug Resistance) भी कहा जाता है. इसी कारण विश्व स्वास्थ्य दिवस 2011 का थीम औषध प्रतिरोध: आज कार्रवाई नहीं, कल इलाज नहीं (Combat Drug Resistance: no action today, no cure tomorrow) भी है.
ज्ञातव्य हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO: World Health Organisation) का गठन 7 अप्रैल 1948 को हुआ था. इसी दिन के उपलक्ष्य में वर्ष 1950 से प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) 7 अप्रैल को मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation