पूरे हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल 2017 को हिमाचल स्थापना दिवस मनाया गया. हिमाचल प्रदेश का निर्माण 1948 में 30 विविध रियासतों को मिलाकर किया गया.
हिमाचल प्रदेश का विकास
• वर्ष 1948 में हिमाचल प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 240 रुपये थी जबकि इसकी जीडीपी 26 करोड़ रुपये थी. वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 147277 रुपये एवं जीडीपी 124570 रुपये है.
• हिमाचल प्रदेश में 1948 में साक्षरता दर 7 प्रतिशत थी जबकि 2011 में यह 82.80 प्रतिशत हो गयी.
• हिमाचल की कुल 3226 पंचायतों में से 3138 पक्की सड़क से जुड़ी हुई हैं.
• जब हिमाचल का निर्माण हुआ उस समय केवल 6 गांवों में बिजली हुआ करती थी जबकि आज प्रत्येक गांव में बिजली उपलब्ध है तथा साफ़ पीने के पानी की व्यवस्था है.
• प्रदेश में आज हर 3 किलोमीटर के बाद सरकारी स्कूल मौजूद है.
• हिमाचल प्रदेश की 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. विश्व बैंक द्वारा राज्य में कृषि विकास परियोजनाओं के विकास के लिए 1134 रुपये का ऋण जारी किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation