75वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता (75th Senior National Table Tennis Championships) में सानिल शेट्टी और अंकिता दास ने क्रमशः पुरुषों और महिलाओं की एकल चैंपियनशिप 12 जनवरी 2014 को जीती.
पुरुषों के फाइनल मैच में मुंबई के सानिल शेट्टी ने हरमीत देसाई को 4– 2 से पराजित किया. विजेता सानिल शेट्टी को पुरस्कार स्वरूप 2.30 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई.
महिलाओं के फाइनल मुकाबले में अंकिता दास ने क्रीट्टिविका सिन्हा (Krittwika Sinha) को 4–0 से पराजितकर 1.45 लाख रुपयों की ईनामी राशि जीती.
वर्ष 1995 में कमलेश मेहता द्वारा यह खिताब जीतने के बाद सानिल शेट्टी मुंबई के पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह राष्ट्रीय चैंपियशिप जीती है.
परिणाम
पुरुष फाइनलः सानील शेट्टी (पीएसपीबी) ने हरमीत देसाई (पीएसपीबी) को हराया.
महिला फाइनलः अंकिता दास (पीएसपीबी ) ने क्रीट्टिवीका सिन्हा रॉय (एएआई) को हराया.
मिश्रित युगल फाइनल: मिश्रित युगल के फाइनल में सानिल शेट्टी और नेहा अग्रवाल (पीएसपीबी) की जोड़ी ने अर्जुन घोष और मोउसी पाल (पश्चिम बंगाल) की जोड़ी को पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation