76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की घोषणा

Jan 7, 2019, 15:06 IST

अवॉर्ड सेरेमनी को सेंड्रा और एंडी सेमबर्ग ने होस्ट किया. सेरेमनी में कई अलग-अलग कैटेगरी में फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड दिए गए. बोहिमियन र्हेपसोडी को बेस्ट ड्रामा मोशन पिक्चर्स का अवॉर्ड दिया गया है.

76th Annual Golden Globe Awards announced
76th Annual Golden Globe Awards announced

76वें गोल्डन ग्लोब 2019 अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है. इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में किया गया है. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रामी मालेक को मिला है, जबकी ग्लेन क्लोज को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है.

अवॉर्ड सेरेमनी को सेंड्रा और एंडी सेमबर्ग ने होस्ट किया. सेरेमनी में कई अलग-अलग कैटेगरी में फिल्मों और कलाकारों को अवॉर्ड दिए गए. बोहिमियन र्हेपसोडी को बेस्ट ड्रामा मोशन पिक्चर्स का अवॉर्ड दिया गया है.

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 76वें गोल्डन ग्लोब में एक तरह जहां कई हस्तियां यौन उत्पीड़न रोकने का समर्थन करने वाले 'टाइम इज अप एक्स2' कलाई बैंड पहने नजर आईं तो वहीं, अभिनेता-निर्माता रयान सीक्रैस्ट को इसके कारण आलोचना झेलनी पड़ी.

76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की सूची:

 

76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की सूची: मोशन पिक्चर

   बेस्ट एक्टर, ड्रामा - रामी मालेक, बोहेमिया रेपसॉडी

   बेस्ट डायरेक्टर इन एनी मोशन पिक्चर - अल्फांसो कुआरों, रोमा

   बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी - ग्रीन बुक

   बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा - ग्लेन क्लोज, द वाईफ

   बेस्ट एक्ट्रेस, म्यूजिकल/कॉमेडी - ओलिविया कोलमैन, द फेवरिट

   बेस्ट एक्टर, म्यूजिकल/कॉमेडी - क्रिश्चियन बेल, वाइस

   बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर इन एनी मोशन पिक्चर - माहेरशला अली, ग्रीन बुक

   बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस इन एनी मोशन पिक्चर - रेजिना किंग, इफ बील स्ट्री क्लाउड टॉक

   बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरेन लैंग्वेज - रोमा, मैक्सिको

   बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेडः स्पाइडर - मैन इनटू द स्पाइडर-वर्स

   बेस्ट स्क्रीनप्ले इन एनी मोशन पिक्चर - पीटर फरेले, निक वैलेलोंगा, ब्रायन क्यूरी, द ग्रीन बुक

   बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग इन एनी मोशन पिक्चर - शैलो, अ स्टार इज बॉर्न

   बेस्ट ओरिजनल स्कोर इन एनी मोशन पिक्चर - जस्टिन हर्वित्ज, फर्स्ट मैन

 

76वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की सूची: टेलीविजन सीरीज

   बेस्ट टीवी सीरीज ड्रामा - द अमेरिकन्स

•   बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा - सैंड्रा ओह, किलिंग ईव

   बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिक या कॉमेडी - द कोमेंस्की मैथड (नेटफ्लिक्स)

   बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज/मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन - पैट्रिशिया आर्केट, एस्केप ऐंट डैनेमोरा

   बेस्ट एक्ट्रेस, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी - रेचल ब्रॉसनन, द मार्वलस मिसेज मेजल

   टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्टर - डैरेन क्रिस, द एसेसिनेशन ऑफ जियानी वर्साचे - अमेरिकन क्राइम स्टोरी

   बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, ड्रामा - रिचर्ड मैडन, बॉडीगार्ड

•   बेस्ट एक्टर, टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी - माइकल डगलस, द कोमेंस्की मैथड

   टेलीविजन सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस -- बेन व्हीशॉ, अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल

   टेलीविजन सीरीज में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस - पैट्रिक क्लार्सन- शार्प ओब्जेक्ट

अभिनेता माइकल डगलस ने टेलीविजन शो 'द कोमिंक्सकी मेथड' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता है जिसे उन्होंने अपने पिता व अभिनेता कर्क डगलस को समर्पित किया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News