प्रसिद्ध अभिनेता विशाल 2 अप्रैल 2017 को तमिलनाडु (टीएन) फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के प्रेसिडेंट चुन लिए गए. डाले गए 1059 वोटों में से विशाल को 476 वोट मिले.
वे 144 वोटों के अंतर से जीते. अपने प्रतिद्वंद्वी राधाकृष्णन, जिन्होंने मतदान में 332 मत हासिल किए, को हराया. एक अन्य प्रतियोगी केदार को 224 वोट मिले.
तमिलनाडु (टीएन) फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के इलेक्शन ऑफिसर के तौर पर भूतपूर्व हाईकोर्ट जज राजेश्वरन को नियुक्त किया गया था.
विशाल साउथ इंडियन फिल्म आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं. वे विशाल फिल्म फैक्ट्री नाम के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं.
पृष्ठभूमि:
कुछ पदाधिकारियों के कामकाज की कथित तौर पर आलोचना करने पर नवंबर 2016 में विशाल को परिषद से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद, निलंबन आदेश को अभिनेता ने मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, परिषद ने कथित टिप्पणी पर माफी मांगे जाने के बाद उनका निलंबन रद्द किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation