अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 25 जनवरी 2018 को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 202 रनों से हरा दिया.
मैच से संबंधित मुख्य तथ्य:
• अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए. इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और केवल 107 रनों पर ही ढेर हो गई.
• अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज 69 रन, इब्राहिम जादरान 68 रन, बाहिर शाह 67 रन, अजमतुल्लाह ओमारजाई 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
• इस पारी में न्यूजीलैंड के लिए संदीप पाटिल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब और अहमज ने चार-चार विकेट लिए.
2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप:
• 2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 13 जनवरी से 3 फरवरी 2018 तक न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय सीमित-ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट है.
• यह अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का बारहवें संस्करण है.
• इससे पहले अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप न्यूजीलैंड में वर्ष 2002 और वर्ष 2010 में भी आयोजित किया गया था.
• न्यूज़ीलैंड पहले तीन बार इस आयोजन की मेजबानी करने वाला देश है.
• यह 19 साल से कम आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए आयोजित क्रिकेट विश्व कप हैं.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज महिला टी20 विश्व कप 2018 की मेजबानी करेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation