वेस्टइंडीज वर्ष 2018 में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप का मेजबानी करेगा. महिला टी-20 विश्व कप वेस्टइंडीज के एंटीगुआ और बारबुडा, गुयाना और सेंट लुसिया में 9 नवंबर से 24 नवंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा.
महिला टी20 विश्व कप से संबंधित मुख्य तथ्य:
• प्रारंभिक मैचों का आयोजन गुयाना नेशनल स्टेडियम और सेंट लूसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जबकि एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम और बारबुडा में दो सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का आयोजन किया जाएगा.
• वेस्टइंडीज टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड ने रैंकिंग के आधार पर सीधे ही क्वालिफाई कर लिया है.
• इसके अलावा बाकी टीमों (बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनीया, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा या संयुक्त अरब अमीरात) को 03 जुलाई से 14 जुलाई 2018 तक नेदरलैंड्स में होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी 20 क्वालिफायर के जरिए इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करना होगा.
• कैरेबियाई टीम ने वर्ष 2007 के विश्व कप और वर्ष 2010 के टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी.
• वेस्टइंडीज ने वर्ष 2016 में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया था. वेस्टइंडीज की महिला टीम इस खिताब को दोबारा जीतकर अपने पास बरकरार रखने की कोशिश करेंगी.
पृष्ठभूमि:
ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार महिला टी20 विश्व कप जीत चूका है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार महिला टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया है. भारतीय महिला टीम ने आज तक महिला टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation