Who is Alka Mittal: जानें कौन हैं अलका मित्तल जो ONGC की कमान संभालने वाली पहली महिला बनीं?

Jan 5, 2022, 11:22 IST

Who is Alka Mittal: अलका मित्तल ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. अलका मित्तल 59 साल की है.

Alka Mittal first woman to head oil giant ONGC
Alka Mittal first woman to head oil giant ONGC

Who is Alka Mittal: सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने अलका मित्तल (Alka Mittal) को कंपनी का अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. अलका मित्तल ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं.

आपको बता दें कि अलका मित्तल की नियुक्ति ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी की पहली महिला प्रमुख बन गयी हैं. अलका मित्तल सुभाष कुमार की जगह लेंगी. सुभाष कुमार 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हुए हैं.

ऐसा करने वाली पहली महिला

अलका मित्तल 59 साल की है और किसी तेल एवं गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी की प्रमुख बनने वाली वह पहली महिला हैं. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तीन जनवरी को जारी अपने एक आदेश में कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार अलका मित्तल को सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

इस तारीख तक रहेंगीं पद पर

डीओपीटी ने अपने आदेश में कहा कि अलका मित्तल 01 जनवरी, 2022 से छह महीने की अवधि या अगले आदेश तक ओएनजीसी की अंतरिम चेयरमैन रहेंगी. इससे पहले निशि वासुदेव किसी तेल कंपनी की प्रमुख बनने वाली पहली महिला थीं. उन्होंने साल 2014 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की बागडोर संभाली थी.

जानें कौन हैं अलका मित्तल?

•    अलका मित्तल 27 नवंबर, 2018 को ओएनजीसी के निदेशक मंडल में शामिल हुई थीं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भी वह पहली महिला थीं.

•    वे 1985 में एक स्नातक प्रशिक्षु के रूप में ओएनजीसी में शामिल हुईं और पहले कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रमुख सीएसआर के रूप में काम कर चुकी थीं.

•    अलका मित्तल अगस्त 2015 से ओएनजीसी के नामित निदेशक के रूप में ओएनजीसी मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (OMPL) के बोर्ड में हैं.

•    इससे पहले, वे वडोदरा, मुंबई, दिल्ली और जोरहाट सहित क्षेत्रों में विभिन्न क्षमताओं में मानव संसाधन कार्यों का नेतृत्व करती थीं और 2009 में कॉर्पोरेट संचार, दिल्ली की प्रमुख भी थीं.

•    अलका मित्तल के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री, MBA (HRM) डिग्री है और वह कॉमर्स व बिजनेस स्टडीज में डॉक्टरेट हैं.

•    कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अलका मित्तल 1985 में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में ओएनजीसी में शामिल हुईं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News