अमेजन कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. ये आकंडें ब्लूमबर्ग इंडेक्स की रिपोर्ट में सामने आए हैं.
मुख्य तथ्य:
- ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक बेजोस के बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स 95.5 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर और वारेन बफेट 83 अरब डॉलर संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
- अमजेन प्राइम डे सेल में हो रही जबरदस्त आमदनी से बेजोस की संपत्ति में इजाफा हुआ है.
- कंपनी के शेयर की कीमत 1,825.73 डॉलर तक पहुंच गई है. कंपनी के शेयर की कीमत वर्ष 2018 में 56 फीसद तक बढ़ी रही है. इसी के चलते जेफ बेजोस की संपत्ति 150.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.
जेफ बेजोस की अमेजॉन में केवल 16 फीसदी हिस्सेदारी
जेफ बेजोस की अमेजॉन में कुल हिस्सेदारी 16 फीसदी है. इसके अलावा उनके पास एक अखबार, रॉकेट कंपनी, कूपन और ग्रोसरी की वेबसाइट भी है.
अमेजन:
अमेजन कंपनी को 23 साल हो चुके हैं. इन वर्षों में जेफ बेजोस की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 8 गुना बड़ी हो चुकी है. यह एप्पल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. अमेजन का मार्केट कैप 884.32 अरब डॉलर पहुंच गया है जिससे यह रिलायंस से 8 गुना बड़ी हो गई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी 100 अरब डॉलर के क्लब में शुमार हो गई है. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है और जेफ बेजोस की संपत्ति एक साल में 52 अरब डॉलर बढ़ी है.
जेफ बेजोस: |
जेफ बेजोस अमेज़न.कॉम के संस्थापक, अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अमेज़न.कॉम बोर्ड के अध्यक्ष हैं. प्रिंसटन विश्वविद्यालय से वर्ष 1986 में स्नातक होने के बाद, बेजोस ने वाल स्ट्रीट में कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में काम किया. उन्होंने फिटेल नामक कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एक नेटवर्क बनाने का कार्य किया. जेफ बेजोस टेक बेस्ड कंपनी के अलावा पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं. वे विश्व के प्रसिद्ध अखबारों में से एक वाशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं. जेफ ने अपना कैरियर ऑनलाइन किताबें बेचने से शुरू किया था. जेफ को पुराने म्यूजियम खरीदने का काफी शौक है. उन्होंने इस साल वाशिंगटन डीसी में एक पुराना टेक्सटाइल म्यूजियम खरीदने के लिए 23 मिलियन डॉलर खर्च किए. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation