Loksabha Election 2024 Result Gujarat: गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र गुजरात राज्य का एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है, यहां से केन्द्रीय गृहमंत्री और भारतीय आधुनिक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नेता अमित शाह चुनाव मैदान में है. लोकसभा 2024 चुनाव में कई हॉट सीटें हैं जहां पर पार्टियों के बीच सीधी टक्कर थी जिसमें से एक गुजरात की गांधीनगर सीट भी है जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. गांधीनगर, जो गुजरात की राजधानी भी है, आर्थिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण केंद्र है. इस क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण इलाकों का मिश्रण है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोकं दी है.
Loksabha Election 2024 Result Gujarat |
गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सीधा मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांधीनगर में तीसरे चरण में 07 मई 2024 को चुनाव हुआ था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने कांग्रेस के चतुरसिंह जावनजी चावड़ा को हराकर इस सीट पर रिकॉर्ड 5.57 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार भी यह क्षेत्र विशेष ध्यान आकर्षित कर रहा है, चलिये जानते है कि इस सीट का क्या रहा है है इतिहास.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 रुझान:
NDA- 298
'INDIA'- 227
अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट 744716 वोटों से जीत ली है.
Chunav Result अमित शाह गांधी नगर से 725757 वोटों से आगे-Update: 04 June 03:49 PM Lok Sabha Election Result 2024 NDA आगे ईसीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों, कर्नाटक की 28 में से 19 सीटों, गुजरात की 26 में से 25 सीटों और बिहार की 40 में से 30 सीटों पर आगे चल रहा है. Chunav Result बीजेपी बढ़त परमहाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी ने अच्छी बढ़त बना ली है. ईसीआई के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भाजपा मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों, कर्नाटक की 28 में से 17 सीटों और महाराष्ट्र की 48 में से 28 सीटों पर आगे चल रही है. -Update: 04 June 11:09 AM
Chunav Result NDA vs INDIA काटें की टक्कर अब तक हुई डाक मतपत्रों की गिनती से पता चलता है कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक में काटें की टक्कर चल रही है. प्रारंभिक रुझानों के आधार पर टीवी रिपोर्टों के अनुसार, एनडीए 255 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 250 सीटों पर आगे चल रहा है. -Update: 04 June 9:48 AM Chunav Result मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप मध्य प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप की ओर, 29 में से 29 सीटों पर रुझानों में आगे -Update: 04 June 9:43 AM Chunav Result बिहार का क्या है हाल बिहार में बदला रुझानों का गणित, एनडीए अब 31 पर आगे, महागठबंधन सात सीटों पर -Update: 04 June 9:40 AM Bihar eci results constituency wise एनडीए 272 सीटों पर आगे पटना साहिब में रविशंकर 500 वोटों से आगे, पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती आगे -Update: 04 June 9:06 AM eci results constituency wise एनडीए 272 सीटों पर आगे अब तक हुई डाक मतपत्रों की गिनती से पता चलता है कि एनडीए को इंडिया ब्लॉक पर भारी बढ़त मिल रही है. प्रारंभिक रुझानों के आधार पर टीवी रिपोर्टों के अनुसार, एनडीए 272 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 188 सीटों पर आगे चल रहा है. -Update: 04 June 9:04 AM indian general election results बिहार में NDA आगे:बिहार में NDA 19 और 'INDIA' 8 सीटों पर आगे चल रही है. -Update: 04 June 8:59 AM lok sabha election 2024 पीएम मोदी वाराणसी से आगे शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीटों पर आगे हैं। ये रुझान अभी भी डाक मतपत्रों पर आधारित हैं और ईवीएम वोटों की गिनती अभी शुरू होनी बाकी है. -Update: 04 June 8:46 AM election result पश्चिम बंगाल का क्या है हाल पश्चिम बंगाल में शिकायतों का सिलसिला जारी रहा क्योंकि टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार अभिजीत दास (बॉबी) ने आरोप लगाया कि उनके कुछ एजेंटों को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया था. -Update: 04 June 8:39 AM Lok sabha election result 2024 रुझानों में NDA आगेजैसे ही डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कई टेलीविजन चैनलों के अनुसार, शुरुआती रुझानों में ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने बढ़त बना ली है. इंडिया टुडे ने एनडीए को 111 सीटों पर बढ़त दी है, जबकि विपक्ष का इंडिया ब्लॉक 67 पर है. -Update: 04 June 8:36 AM Lok sabha election 2024 शुरूआती रुझाने आने शुरू: रुझानों में NDA 50 और INDIA गठबंधन भी 50 सीटों पर आगे चल रही है. -Update: 04 June 8:22 AM |
यह भी देखें: Haryana Lok Sabha Election Result 2024: हरियाणा में किसके सिर सजेगा ताज,हर सीट की लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
अमित शाह के सामने सोनल पटेल:
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर से एक बार फिर चुनाव मैदान में है. उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस की सोनल पटेल से है वहीं बसपा के बात करें तो पार्टी में मोहम्मदी देसाई को मैदान में उतारा है. गांधीनगर लोकसभा सीट की बात करें तो इस बार कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
क्र.सं. | उम्मीदवार का नाम | पार्टी का नाम |
1 | अमित शाह | बीजेपी |
2 | सोनल पटेल | कांग्रेस |
3 | मोहम्मदनिश देसाई | बसपा |
गांधीनगर चुनाव परिणाम 2019 बनाम 2024
साल 2019 में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के चतुरसिंह जवंजी चावड़ा को 5.57 लाख से अधिक मतों से हराकर प्रचंड जीत हासिल की थी.
दल | उम्मीदवार | वोट | % |
बीजेपी | अमित शाह | 894,000 | 69.67 |
कांग्रेस | चतुरसिंह जवंजी चावड़ा | 337,610 | 26.29 |
बसपा | जयेन्द्र राठौड़ | 6,400 | 0.5 |
नोटा | इनमे से कोई भी नहीं | 14,214 | 1.11 |
एक नजर शाह के राजनीतिक करियर पर:
अमित शाह भारतीय राजनीति के एक प्रमुख और प्रभावशाली नेता हैं. उनका जन्म 22 अक्टूबर 1964 को हुआ था. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य के रूप में की और जल्दी ही भाजपा के संगठन में अपनी जगह बना ली थी.
अमित शाह को उनके संगठनात्मक कौशल और चुनावी रणनीतियों के लिए जाना जाता है. उन्होंने साल 2014 के आम चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनके नेतृत्व में, भाजपा ने कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में भी सफलता प्राप्त की है.साल 2019 के आम चुनावों में भी उन्होंने पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation