वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल पर डोपिंग नियम का उल्लंघन करने के लिए एक साल का बैन लगा दिया गया है. यह बैन 31 जनवरी 2017 से 30 जनवरी 2018 तक लागू रहेगा.
किंग्सटन की तीन सदस्यीय ऐंटी डोपिंग समिति ने यह फैसला लिया. आंद्रे रसेल पर यह बैन इसलिए लगा है क्योंकि वर्ष 2015 में उन्होंने तीन बार अपनी मौजूदगी की जगह के बारे में जानकारी नहीं दी थी.
वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी के नियमों के अनुसार इसे डोपिंग टेस्ट में फेल होना माना जाता है. इस फैसले के बाद रसेल पर विश्व की तमाम क्रिकेट लीग से बाहर होने का खतरा है.
रसेल अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से भी बाहर हो सकते हैं. आंद्रे रसेल ने वर्ष 2016 में वेस्ट इंडीज को दूसरा वर्ल्ड टी20 कप जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी.
दो बार की टी-20 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रहे रसेल पर 11 महीने पहले नियमों के खिलाफ जाने का आरोप लगा था.
आंद्रे रसेल के बारे में:
• आंद्रे रसेल का जन्म 29 अप्रैल 1988 को जमैका, वेस्टइंडीज़ में हुआ था.
• आंद्रे रसेल एक वेस्टइंडीज़ क्रिकेट खिलाड़ी है.
• वे वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के लिए वर्ष 2011 से खेल रहे है.
• आंद्रे रसेल एक ऑल-राउन्डर खिलाड़ी है.
• ये अपने बड़े शॉट्स के लिए काफी मशहूर है.
• आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग में अभिनेता शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के एक अहम खिलाड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation