जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल का 16 जून 2017 को निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे. उन्होंने ही जर्मनी को फिर से एक करने की आधारशिला रखी थी. उन्होंने 16 साल तक जर्मनी का नेतृत्व किया.
उनको पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी में विभाजित देश के एकीकरण के लिए याद किया जाता है. इसके साथ ही यूरोप के एकीकरण में भी हेल्मुट कोल ने बड़ा राजनीतिक और आर्थिक योगदान दिया.
हेल्मुट कोल के बारे में:
• हेल्मुट कोल का जन्म 3 अप्रैल 1930 को जर्मनी के लुडविगशाफेन में हुआ था.
• हेल्मुट कोल का पूरा नाम हेल्मुट जोसफ माइकल कोल था.
• वे इतिहास, कानून और लोक नीति की पढ़ाई के साथ-साथ पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बने रहे.
• उन्होंने 17 साल की उम्र में कंजर्वेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ज्वाइन कर लिया था.
• हेल्मुट कोल एक जर्मन रूढ़िवादी राजनेता हैं.
• वे 1982 से लेकर 1998 तक जर्मनी के चांसलर रहे.
• उनका 16 वर्षीय कार्यकाल ओटो वॉन बिस्मार्क के बाद से किसी भी जर्मन चांसलर का लंबा कार्यकाल था.
• हेल्मुट कोल जर्मन एकीकरण और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रंकोईस मित्तेर्रंद के साथ मास्त्रिच्त संधि के माध्यम से यूरोपीय संघ के प्रमुख मुख्य वास्तुकार माने जाते हैं.
• हेल्मुट कोल को वर्ष 1990 में जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• हेल्मुट कोल ने यूरो मुद्रा की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
• वे पूर्वी जर्मनी और पश्चिमी जर्मनी को एक कर बड़ी राजनीतिक शख्सियत बन गए.
• उन्होंने जर्मनी के लोगों को अपनी करेंसी छोड़कर यूरो को अपनाने के लिए मनाने में भी उनका बड़ा योगदान रहा और इस तरह से उन्होंने यूरोप के एकीकरण में भी बड़ी भूमिका निभाई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation