अर्जेटीना ने क्रोएशिया को 3-2 से हराकर डेविस कप खिताब जीत लिया. यह अर्जेटीना का पहला डेविस कप खिताब है. क्रोएशिया ने 27 नवम्बर 2016 को 2-1 की बढ़त के साथ मुकाबलों की शुरुआत की. उसे दोनों ही एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
मैच-
• पहला उलट एकल मैच अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने जीता.
• दो सेटों गंवाने के बाद पोटरो ने शानदार वापसी की और मारिन सिलिक को हराया.
• चार घंटे 53 मिनट के मैच में पोटरो ने मारिन सिलिक को 6-7(4), 2-6, 7-5, 6-4, 6-3 से हराया.
• इसके बाद अर्जेटीना के बाएं हाथ के खिलाड़ी फ्रेडरिको डेलबोनिस ने इलो कार्लोविक को 6-3, 6-4, 6-2 से हराते हुए अपनी टीम को 3-2 से जीत दिला दी.
पृष्ठभूमि-
• अर्जेटीना इससे पहले 2005 में भी फाइनल में पहुंचा था लेकिन वहां उसे क्रोएशिया के हाथों हार मिली थी.
• अर्जेटीना की टीम इससे पहले चार बार वर्ष 1998, 2006, 2008 और 2011 में उपविजेता रही.
• टेनिस के विश्वकप में 116 वर्षों में अर्जेटीना 15वां देश है जिसने यह खिताब जीता.
डेविस कप के बारे में-
• डेविस कप टेनिस में पुरुष वर्ग के खिलाडियों हेतु प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल है.
• इसे अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा संचालित किया जाता है.
• नाक आउट प्रारूप में डेविस कप प्रतिस्पर्धा देशों की टीमों के मध्य वार्षिक आयोजन है.
• इसे "विश्व टेनिस कप" (वर्ल्ड कप ऑफ़ टेनिस) भी कहा जाता है.
• प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्व चैंपियन टीम में खेलने हेतु भेजा जाता है.
• टूर्नामेंट हार्वर्ड विश्वविद्यालय टेनिस टीम के चार सदस्यों द्वारा 1899 में आरम्भ किया गया.
• वर्ष 1900 में पहली प्रतियोगिता ग्रेट ब्रिटेन और अमेरिका के मध्य आयोजित की गयी.
• वर्ष 2016 तक इस प्रतियोगिता में 135 राष्ट्रों की टीमों ने प्रवेश किया.
• टूर्नामेंट के अब तक आयोजित प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक सफल देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 28 बार टूर्नामेंट जीते है.
• 1966, 1974 और 1987 में भारत इस टूर्नामेंट का उपविजेता रहा.
• महिला खिलाडियों हेतु डेविस कप के समकक्ष फेड कप आयोजन किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation