
भारत के प्रतिभावान युवा खिलाड़ी अर्जुन मैनी 14 मई 2017 को जीपी3 रेस जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. अर्जुन मैनी बेंगलुरु के निवासी मैनी जेनज़र मोटरस्पोर्ट्स की ओर से खेलते हैं.
उन्नीस वर्षीय मैनी ने जेनज़र मोटर के लिए पहली रेस के बाद सेकेंड रेस में फिर से शुरुआत की इस रेस में उन्होंने पॉलीसिटर के राउल से लीड ली थी. इसके साथ ही वे हास एफ1 टीम के साथ एक डेवलेपमेंट ड्राइवर के तौर पर जुड़ गए.
मुख्य बिंदु
• रेस के दौरान मैनी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए लीड ले ली और रेस के खिताब को अपने नाम कर लिया.
• इसी के साथ ही एलेस्सो लॉरेंडी और बोक्कोलाक्की तीसरे और दूसरे स्थान पर रहे.
• मैनी यह रेस आखिरी के 6 सेकेंड्स में जीते.
• इसके बाद जीपी3 रेस की यह सीरीज जुलाई में ऑस्ट्रिया में खेली जायेगी.
रेस जीतने के बाद अर्जुन मैनी ने कहा कि इस रेस का उनपर काफी प्रेशर था लेकिन उन्होंने शुरू से ही रेस में आगे निकलने की हर मुककिन कोशिश की और सफल रहे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने पेस पर ध्यान दिया और कोशिश ये की कि मैं आगे निकल सकूं और एक मौके पर ऐसा ही हुआ उसके बाद मैंने गैप मेटेंन रखा और फिनिश लाइन पार कर दी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation